Rampur Chunav Result 2022:  उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के नतीजे 26 जून को जारी हुए. जिसमें रामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम राजा को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. आइए जानते हैं कौन हैं सपा के गढ़ में जीत दर्ज करने वाले घनश्याम लोधी... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के रहे हैं करीबी 
बता दें, रामपुर के लिए घनश्याम लोधी कोई नया नाम नहीं हैं. वह लंबे समय से यहां की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े घनश्याम लोधी कभी आजम खान के करीबी हुआ करते थे. 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. रामपुर सीट के लिए सीधी टक्कर भाजपा और सपा के बीच था. जहां बाजी लोधी के हाथ लगी है. 


2004 में बन चुके हैं एमएलसी
घनश्याम लोधी की राजनीति भारतीय जनता पार्टी से ही शुरू हुई थी. तब वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के काफी करीबी थे. वह भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रहे. वहीं, 1999 में वह भाजपा छोड़कर बसपा में शामिल हो गए और लोकसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन जीत नहीं पाए. जब कल्याण सिंह ने भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय क्रांति पार्टी बनाई तो वह इसमें शामिल हो गए. 2004 में घनश्याम लोधी को इसका इनाम मिला. राष्ट्रीय क्रांति पार्टी ने सपा के साथ गठबंधन कर घनश्याम को बरेली-रामपुर एमएलसी सीट से प्रत्याशी बनाया. उन्होंने जीत दर्ज की.