Rangbhari Ekadashi : माता पार्वती का गौना लेने काशी पहुंचे बाबा विश्वनाथ, बनारस में धूमधाम से मनेगा रंगोत्सव
रंगभरी एकादशी के पावन पर्व पर बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना लेने काशी पहुंचे हैं.
Rangbhari Ekadashi: रंगभरी एकादशी के पावन पर्व पर बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना लेने काशी पहुंचे हैं. आपको बता दें कि रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi 2023) को बाबा विश्वनाथ माता गौरा को मायके से विदा कराकर कैलाश लौटने की परंपरा को मनाया जाता है.
धूमधाम से गौरा को विदा कराकर विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे महादेव
परंपरा के मुताबिक बाबा मां पार्वती को विदा कराकर विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. इस दौरान मां गौरा और बाबा विश्वनाथ की पालकी यहां की गलियों से होकर गुजरेगी तो काफी धूमधाम और उत्साह के साथ हजारों की संख्या में भक्त रंग बिरंगे गुलाल के साथ भगवान शंकर और मां पार्वती के साथ होली खेलेंगे.
मंगलगीतों से हुआ बारात का स्वागत
टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत के आवास पर माता पार्वती की बारात का भव्य स्वागत हुआ. मंगलगीतों के साथ बारात का स्वागत किया गया इस दौरान भगवान शिव शंभू का ससुराल मंगलगीतों और हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.