Flood in UP: सिद्धार्थनगर जिले में बांध टूटने से बाढ़ की स्थिति हुई भयावह, सौ से ज्यादा गांव हुए प्रभावित
Siddharthnagar Flood News: सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ की स्थिति बहुत ही विकराल रूप ले चुकी है. जिले से बहने वाली नदियां बूढ़ी राप्ती और राप्ती उफान पर है.
सलमान आमीर/सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में राप्ती नदी का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. यहां पर राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बीती रात दो जगह बांध टूटने से बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गई है. बांध टूटने से सौ से ज्यादा गांव प्रभावित हो गए हैं. इस तरह प्रभावित गांव की संख्या अब 300 के पार हो गई है.
घर छोड़कर ऊंची जगहों पर भागे ग्रामीण
बूढ़ी राप्ती नदी पर बना अशोगवा-मदरहना बांध कल रात में 2 जगह, इटवा तहसील के सुनौली नानकार और बासी तहसील के धड़िया के पास टूट गया. सुनौली नानकार के ग्रामीणों ने बताया कि यह बांध कमजोर था. इसकी सूचना उन्होंने संबंधित विभाग के जेई को भी दी थी, लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से बीती रात यह बांध टूट गया. अचानक बांध टूटने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने किसी तरह जान बचाकर ऊंची जगहों पर शरण लेने में कामयाब हुए जबकि घरों में रखा पूरा सामान पूरी तरह डूब गया है.
विकराल रूप ले चुकी है राप्ती नदी
सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ की स्थिति बहुत ही विकराल रूप ले चुकी है. जिले से बहने वाली नदियां बूढ़ी राप्ती और राप्ती उफान पर है.यहां के वीरपुर गजनीजोत, दलमीरडीह, बिथरिया, पिकौरा, बुढ़िया टायर, भरवठिया, भैंसहिया, महुआ खुर्द, बामदेई, कोहल, मधुकरपुर चौबे, पेड़रियाजीत, तेनुई, मलदा, बेतनार, बिलरिया में हालात बद से बदतर हो गए हैं. भवानीगंज क्षेत्र के बीरपुर कोहल, एहतमाली और पिकौरा का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है. डुमरियागंज के पूरब भी पांच गांव बाढ़ से घिरे हैं. सीरमझारी, कोहलडीह, जंगलडीह, बनगाई नानकार, सुकरौली की करीब 10 हजार आबादी लगातार बाढ़ के पानी बढ़ने से भयभीत है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने सिद्धार्थनगर पहुंच रहे हैं. सीएम योगी जिले के भनवापुर ब्लाक में आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले दो जगह से टूटे बांध ने अधिकारियों के मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. हालांकि बांध टूटने के बाद मौके पर अधिकारियों ने दौरा शुरू कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के प्रबंध में जुट गए हैं.
Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी एक्ट्रेस सबा खान पर चढ़ा पवन सिंह के लाल घाघरा का ऐसा खुमार, डांस के दीवाने हुए फैंस