UP Ration Card News: राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले अनाज में बड़ा बदलाव, अब मिलेगा इतना गेहूं-चावल
Ration Distribution Process Change: गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को मिलने वाले अनाज को लेकर बड़ा फेरबदल हुआ है. राशन कार्ड धारकों को अब तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं मिलेगा. इससे पहले दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं मिलता था. राशन वितरण की प्रक्रिया में बदलाव जुलाई महीने से लागू होगा.
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को मिलने वाले अनाज को लेकर सरकारी स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले राशन कार्ड धारकों को अब तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं मिलेगा. इससे पहले दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं मिलता था. राशन वितरण की प्रक्रिया में बदलाव जुलाई महीने से लागू होगा.
वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले राशन में सिर्फ चावल ही वितरित होगा. 10.59 लाख राशन कार्ड धारकों की संख्या है. इसमें 44 लाख यूनिट है. प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाता है. जिले में प्रतिमाह 150 कुंतल राशन का वितरण किया जाता है.
अनाज वितरण में हुए ये बदलाव
जिला आपूर्ति विभाग के मुताबिक पहले चावल कम और गेहूं अधिक दिया जाता था, लेकिन अब गेहूं एक किलो कम कर दिया गया है. उसके स्थान पर चावल वितरण में बढ़ोतरी कर दी गई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेहूं, चावल दोनों का वितरण होता था, लेकिन अब चावल का ही वितरण किया जाएगा. पांच किलो चावल दिया जाएगा. वहीं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को इस महीने एक साथ तीन माह का चीनी वितरित किया जाएगा. अप्रैल, मई और जून की चीनी वितरित की जाएगी.
महीने में दो बार मिलता है मुफ्त राशन
गौरतलब है कि राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार मुफ्त राशन मिलता है, प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं और चावल मिलता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना योजना के तहत इसके अलावा प्रदेश सरकार की ओर से भी इतना ही राशन मिलता है। अंत्योदय राशन कार्ड धारक को 35 किलो राशन मिलता है.
WATCH LIVE TV