Reetha Panni Benefits: आजकल बदलती लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी का हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. एक तरफ जहां कई बीमारियां हमको घेरे पड़ी हैं, तो दूसरी तरफ बालों से संबंधित बहुत सारी परेशानियां सामने खड़ी हो रही हैं. इस बदलाव में सबसे ज्यादा असर हमारे बालों पर पड़ रहा है. ज्यादा कैमिकल इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान पहुंचता है. यहां पर हम आपको घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसका फॉलो करने से आपके बाल काफी हद तक अच्छे हो जाएंगे. हम बात कर रहे हैं रीठा के बारे में..रीठा एक ऐसी जड़ी बूटी है जिसमें भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है जो बालों के लिए बेहद उपयोगी है. रीठा एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है जो बालों को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाता है. आइए जानते हैं रीठा के पानी कैसे बालों को खूबसूरत बनाता है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे इस्तेमाल करें रीठा का पानी
रीठा एक जड़ी-बूटी है जो कि बालों के लिए काफी फायदेमंद होती है. बता दें कि हमारे बड़े बुजुर्ग भी अक्सर रीठा का इस्तेमाल करने की बात करते हैं. रीठा को बहुत अच्छा क्लींजर माना जाता है.  इसे आप शैंपू की जगह भी बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.  इसे यूज करना है तो सिर धोने से पहले इसे रात भर गर्म पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इस पानी में इसे मैश कर लें. थोड़ा सा पानी और ऊपर से मिलाएं. इसके बाद इस पानी छान लें. इस पानी को अपने बालों में लगाएं.


रीठा के पानी के फायदे


बेजान बालों में आ जाएगी जान
कुछ लोगों के बाल ड्राई और बेजान नजर आते हैं. ऐसे में रीठा का पानी आपके बेजान बालों में जान ला सकता है. रीठा बालों की ड्राईनेस को कम करता है. टैक्चर सही करता है और जान लाता है. 


नहीं होता इंफेक्शन 
रीठा के पानी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं.  रीठा स्कैल्प की सफाई करता है जिससे स्कैल्प इंफेक्शन कम होता है.इसके अलावा ये स्कैल्प में होने वाली खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्या को भी दूर करने में कारगर है. रीठा एक जड़ी-बूटी है  जो किसी भी तरह के बालों में लगा सकते हैं.


सफेद बालों की समस्या में कारगर
सफेद बालों की समस्या के लिए भी रीठे का पानी बहुत फायदेमंद हैं.  इस जड़ी-बूटी से आपके बाल काले घने हो जाएंगे और इसके अलावा इसकी रंगत सुधारने में मदद कर सकती है. अगर रीठा का पानी नियमित रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये असमय सफेद होते बालों को भी रोकने में कारगर साबित होगा.


बालों की कई समस्याओं का समाधान है रीठा
बालों से संबंधित कई परेशानियों को रीठा दूर करता है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट बालों की ग्रोथ करते हैं. स्कैल्प में किसी भी तरह का बैक्टीरियां या फंगस है तो रीठा उसका Treatment कर सकता है.  रीठा बालों को झड़ने से रोकता है, बालों की ग्रोथ बढ़ाता है, बाल झड़ने से रोकता है, बालों को काला, नर्म और मुलायम बनाता है. तो ये हैं रीठे के बालों के लिए अनगिनत फायदे..


डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zee upuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


WATCH: अमरूद के पत्तों में होते हैं कमाल के औषधीय गुण, वजन से लेकर कोलेस्ट्रॉल तक करते हैं कम



Nose block remedies: सर्दी में हो गई है नाक बंद तो किचन में रखी प्याज आएगी काम, घरेलू रामबाण उपचार से मिनटों में मिलेगी राहत