Republic Day 2023 Live Streaming: 26 जनवरी को हम सभी भारतीय 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहे हैं. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू झंडा फहराएंगी. जहां परेड का शानदार नजारा देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहेंगे. यह लम्हा हर किसी को देशभक्ति से लबरेज कर देता है. लेकिन अगर आप इसको वहां बैठकर इसका नजारा नहीं देख पा रहे हैं तो भी आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं, जिनके जरिए आप घर बैठे रिपब्लिक डे पर होने वाली परेड की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह 10 बजे शुरू होगी परेड
पहली बार कर्तव्य पथ पर होने जा रही परेड को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 7.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी. इसके बाद समारोह की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस साल के चीफ गेस्ट मिस्र के राष्ट्रपति, तमाम मंत्री और अन्य गणमान्य लोग सहित हजारों लोग मौजूद रहेंगे. इस दौरान भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों मार्च करते नजर आएंगे. बता दें सुबह 10 बजे परेड की शुरुआत होगी. 


यहां देख सकते हैं रिपब्लिक डे परेड की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
बता दें कि रिपब्लिक डे पर होने वाले समारोह का प्रसारण दूरदर्शन के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके अलावा आप न्यूज चैनल्स के जरिए भी इसे देख सकेंगे. दूसरे विकल्प के तौर पर आप दूरदर्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (www.youtube/DoordarshanNational), ट्विटर (www.twitter.com/DDNational),फेसबुक (www.facebook.com/DoordarshanNational)  के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भी रिपब्लिक डे परेड की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. आप जी न्यूज पर भी इसका प्रसारण देख सकेंगे.  


मिस्र के राष्ट्रपति हैं चीफ गेस्ट
74वें गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल सिसी मुख्य अतिथि होंगे. परेड में मिस्र का 120 सदस्यीय दल भी शामिल होगा.
जिसके बाद चयनित राज्यों की झांकी भी प्रस्तुत होगी. कर्तव्य पथ पर एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की झांकी नजर आने वाली है. जिसमें अयोध्या के भव्य दीपोत्सव का नजारा दिखाई देगा. बता दें कि इस बार की गणतंत्र दिवस समारोह की थीम 'Jan-Bhagidari'(लोगों की भागीदारी) है.