गाजीपुर: पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी ( MLA Abbas Ansari) की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी तेज हो गई है.कुछ दिन पहले पुलिस के द्वारा मऊ विधायक अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित किया गया है. लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में एक मामले में हाजिर नहीं होने पर महानगर पुलिस आज मोहमदाबाद के दर्जी मोहल्ला स्थित उसके पैतृक आवास नोटिस चस्पा कर दी है. पुलिस ने कुर्की से पूर्व धारा 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानगर पुलिस ने एलाउंसमेंट करते हुए पूरे मामले की जानकारी भी लोगों को दी है. वहीं, ये भी घोषणा किया गया कि अब्बास अंसारी सीजीएम कोर्ट लखनऊ द्वारा मामले में 26 सितंबर को तिथि पड़ी है, यदि उस तिथि पर अब्बास अंसारी उपस्थित नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान महानगर पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा. इस पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए आसपास के लोग भी तमाशबीन बने रहे. 


कई राज्यों में पुलिस कर चुकी है छापेमारी 
अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने की अर्जी लखनऊ की महानगर थाने की पुलिस ने कोर्ट में 11 अगस्त को दी थी. कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया था और 25 अगस्त तक अब्बास को पेश करने के लिए कहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में पंजाब से लेकर कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी है. लेकिन, पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. वहीं, एमपीएमएलए कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर आरोपी एमएलए अब्बास को फरार घोषित कर कर दिया है. साथ ही इस  मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 सितंबर को तय की है. अगली सुनवाई से पहले पुलिस अब अब्बास की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी तेज कर दी है. 


UP News: ऐसे कैसे हो पाएगा मछली पालन, जब सरकारी तालाबों के आवंटन में ही होगा फर्जीवाड़ा 


पुलिस के मुताबिक, अब्बास की संपत्ति का ब्यौरा जुटाकर उनको कुर्क करने से पहले लखनऊ पुलिस मुनादी कराएगी. उसने अपने और परिजनों के साथ किस रिश्तेदारों के नाम कहां प्रापर्टी में पैसा लगाया है, उसका भी पता पुलिस लगाएगी. जिसके आधार पर उसकी संपत्ति कुर्क की जा सके. लखनऊ के मेट्रो सिटी स्थित अब्बास अंसारी का फ्लैट पहले ही पुलिस कुर्क कर चुकी है. अब उसके नाम से गाजीपुर में एक प्रापर्टी है. पुलिस की एक टीम जल्द ही वहां जाकर कुर्की की नोटिस चस्पा करने की प्रकिया पूरी करेगी. 


अब्बास अंसारी पर दर्ज हैं इतने मुकदमें 
अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के दो अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. महानगर थाने में उसके खिलाफ आर्म एक्ट और हजरतगंज थाने में लोकसंपति निवारकण अधिनियम का मामला दर्ज है. इसके अलावा गाजीपुर में एक और मऊ में चार मुकदमे दर्ज हैं. 


Viral Video: Shilpi Raj के Bhojpuri Song पर CUTE बच्ची ने मचाया धमाल, डांस स्टेप की कायल हुई दुनिया