Bhojpuri Upcoming Movie: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे (Bhojpuri superstar Ritesh Pandey)  और सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghavani) की आने वाली नई भोजपुरी फिल्म प्रजातंत्र (Bhojpuri Film Prajatantra) का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया में जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टर में रितेश पांडे और काजल राघवानी गले में फूलों की हार पहने राजनेता के अंदाज में हाथ उठाये हुए दिख रहे हैं. उनके पीछे बैक ग्राउंड में जन समूह का सैलाब दिख रहा है. वहीं कोई पोस्टर के बाएं तरफ कॉलेज गोइंग गर्ल के लुक में काजल राघवानी दिख रही हैं तो दाहिनी तरफ संजय पांडेय और विनीत विशाल काफी अलग लुक में लग रहे हैं. उनका फेस खामोशी में बहुत कुछ व्यक्त कर रहा है. 


फ़िल्म प्रजातंत्र का यह मोशन पोस्टर फटाफट वायरल भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. जिसमें सबसे पहले एक्टर विनीत विशाल का फेस आता है, फिर वर्सटाइल एक्टर संजय पांडेय का फेस जन सैलाब के साथ दिखता है और फिर फ़िल्म के टाइटल के साथ रितेश पांडे और काजल राघवानी एक साथ गेंदा के फूलों हार पहने नजर आते हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि अभी अभी राजनीति बहुत बड़ी जीत हासिल करके जनता का अभिवादन करने आये हैं.



सुपरस्टार रितेश पांडे के बेहतरीन अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म प्रजातंत्र बहुत अलग बनाई गई है. जैसा कि फिल्म का टाइटल है प्रजातंत्र, वैसी ही यह फिल्म की कहानी का ताना-बाना बुना गया है. जे.एम.एस प्रस्तुत इन एसोसिएशन विथ मड्स मूवीज़ एवं एक्चुअल मूवीज़ बैनर तले निर्मित एवं शान्ति फिल्म पोडक्शन कृत भोजपुरी फिल्म प्रजातंत्र के निर्देशक एच. एस. पवन हैं. फ़िल्म निर्माता सुभाष यादव, समीर आफताब, अविनाश रोहरा हैं. क्रियेटिव हेड राकेश त्रिपाठी हैं. कथा-पटकथा व संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. संगीतकार मधुकर आनन्द, गीतकार विनय बिहारी, संतोष पुरी, सुमीत सिंह चन्द्रवंशी, सोनू सरगम व सत्या सावरकर हैं.