Ritesh Pandey And Kalpana Patowary New Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey ) और कल्पना पटवारी (Kalpana Patowary) का नया भोजपुरी गाना 2022 'बहियां जो हमारी पकड़ी' ( Bahiyan Jo Hamari Pakadi) रिलीज हो गया है. लंबे समय के बाद कल्पना पटवारी का भोजपुरी गाना सामने आया है.  'बहियां जो हमारी पकड़ी' भोजपुरी गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है. इस गाने को शुक्रवार को रिलीज किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रितेश पांडे से बोलीं अंजली झा- 'बहियां जो हमारी पकड़ी'
'बहियां जो हमारी पकड़ी' गाने को कल्पना पटवारी और रितेश पांडे ने गाया है. इस गाने में रितेश पांडे के साथ के भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस अंजली झा नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. रितेश पांडे अंजली झा के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रितेश पांडे जीन्स, शर्ट और चश्मा में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. वहीं, अंजली झा ब्लू सलवार सूट में काफी सुंदर दिख रही हैं. दोनों की जोड़ी को इंटरनेट यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. 


'बहियां जो हमारी पकड़ी'  गाने की लिरिक्स को जेडी बहादूर ने लिखा है.इस गाने में म्यजिक छोटू रावत ने दिया है. जबकि रोहन राउत के निर्देशन में इस गाने का निर्माण हुआ है. रितेश पांडे और अंजली झा की जोड़ी इस गाने में धमाल मचा रही है. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज सिंगर कल्पना के गानों को फैंस को बसेब्री से इंतजार रहता है, लंबे इंतजार के बाद कल्पना ने कोई भोजपुरी गाना गाया है. इस गाने में उनकी मधुर आवाज को फैंस खूब पसंद करने वाले हैं. 


Haryanvi Dance Video: सपना चौधरी के गाने पर हरियाणी भाभी ने ब्लैक सूट में मचाई तहलका, डांस स्टेप की हो रही चर्चा