Railway recruitment 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल उत्तर रेलवे विभाग में लेवल 2,3,4,5 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसके तहत कुल 21 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. हालांकि यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही हैं,  जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से कर सकते हैं आवेदन 
बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 3 मई 2023 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 2 जून 2023 तक का समय दिया गया है. 


बता दें कि लेवल 2 और लेवल 3 पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही लेवल 4 और 5 पदों के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही खेल से जुड़ी योग्यता भी निर्धारित की गई हैं. अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ें. 


अनिवार्य आयुसीमा 
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना एक जुलाई 2023 से की जाएगी. 


चयन प्रक्रिया
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सबसे पहले स्क्रीनिंग और स्क्रूटिनी होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद ट्रायल की प्रक्रिया होगी.


मिलेगी इतनी सैलरी 
लेवल 5-Rs 29200-92300
लेवल 4- Rs 25500-81100
लेवल 3- Rs. 21700-69100
लेवल 2- Rs. 19900-63200