शिव कुमार/शाहजहांपुर :  किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भारी भिड़ंत, पथराव लाठीचार्ज और पुलिस की गाड़ी पलटी गई. शाहजहांपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच बड़ा बवाल हुआ है.बवाल में जमकर पथराव हुआ. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पुलिस की गाड़ी भी पलट दी. फिलहाल हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया है. घटना थाना तिलहर क्षेत्र की है. यहां पिछले कई दिनों से चीनी मिल मैदान में किसानों की तमाम मांगों को लेकर खेतीहर किसान मजदूर यूनियन के बैनर तले किसान धरना दे रहे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगलवार को जब धरना दे रहे किसानों से प्रशासन बातचीत करने के लिए पहुंचा तो किसान जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए. इसके बाद धरना दे रहे किसान सड़क पर उतर आए और उनकी पुलिस से सीधे नोकझोंक हो गई. किसानों के नेता को पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया गया. जिसके बाद नाराज प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई और उसे पलट दिया गया. 
यह भी पढ़ें: सिंचाई विभाग की महिला वैज्ञानिक ने किया सुसाइड, हत्या की जताई जा रही आशंका
पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग
पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जमकर लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल हालात काबू में है और मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है. पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पर पथराव करने और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


WATCH: फेरों से सीधे पेपर देना पहुंचा दूल्हा, दुल्हन करती रही इंतजार