नीना जैन/सहारनपुर: सहारनपुर में शुक्रवार को जुमे की नामाज के बाद जमकर हंगामा हुआ. इससे उग्र रूप देने का भी प्रयास किया गया. इस दौरान दुकानों को भी लूटने की कोशिश की गई, लेकिन हंगामाई अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. वहीं, आसपास के दुकानदारों का कहना है कि जो हंगामा कर रहे थे वे बिल्कुल नए चेहरे थे. उनको पहले यहां देखा ही नहीं गया है.सहारनपुर में हंगामे के बाद अधिकारी लगातार इस पर निगाह बनाए हुए हैं. सहारनपुर की जामा मस्जिद के आस-पास पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का फ्लैग मार्च जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घंटाघर पहुंचते-पहुंचते उग्र रूप ले लिया 
कल किसी मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. 'अल्लाह हूं अकबर' के नारे लगा रहे थे और देखते ही देखते यह हंगामा  घंटाघर तक पहुंचते-पहुंचते उग्र रूप धारण कर लिया. कई दुकानों में लूट का प्रयास किया गया तो कहीं वाहनों को पलटने का भी प्रयास किया गया. हालांकि भारी फोर्स बल के चलते हंगामा करने वाले लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.


हंगामा करने वाले पहने थे काला कपड़ा 
जामा मस्जिद के आसपास के लोगों का कहना है कि कल जब हंगामा हुआ तो हंगामा करने वाले चेहरे दिखे थे, वो आज से पहले नहीं दिखा. इतना ही नहीं हंगामा करने वाले लोग काले कपड़े पहने हुए थे और उन्हीं की नारेबाजी के पीछे एक के बाद एक भीड़ जमा होती गई. इन्हीं हंगामा करने वालों ने इस हंगामे को उग्र रूप देना शुरू किया.उनका कहना था कि इन उपद्रवियों को देखकर लगातार कहा जा सकता है. हंगामा करना इनका मकसद रहा है, जिसमें यह पूरी तरह सफल नहीं हो पाए 


बवाल के बाद दुकान बंद कर भागने लगे दुकानदार 
दुकानदारों का कहना है कि किस तरह का हंगामा होगा. इसकी कल्पना नहीं की गई थी, लेकिन लग रहा था कि पहले ही दिन से कुछ संदिग्ध बाजार में जरूर नजर आ रहे थे, लेकिन उनका मकसद हंगामा करना है ऐसा नहीं सोचा था. हालांकि जुमे के चलते अधिकांश बाजार पहले से ही बंद था और हंगामा होने के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर यहां से भागने में अपनी भलाई समझी. पुलिस प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में लगा हुआ है.अब हालात सामान्य हैं.



WATCH LIVE TV