पीयूष गौड़/गाजियाबाद:  शनिवार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन में एक अजीब वाक्या हुआ. यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार की शाम 5:30 बजे रवाना होना था. ट्रेन के कोच नंबर S-2 में चढ़े शंभू नाम के यात्री को जब कहीं कोई सीट नहीं मिली तो उसने पास बैठे यात्रियों से ट्रेन में बम होने की बात कहकर उतर गया. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी देर तक चलती रही तलाशी
रेलवे स्टेशन पर करीब 12 मिनट तक ट्रेन को रोककर उसकी सघन तलाशी ली गई. जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन की हर बोगी और सीट की तलाशी ली. लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. इस तरह सेफ्टी क्लीयरेंस देकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. 


यह भी पढ़ें: Azamgarh: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार


सजग यात्री ने खोली पोल
हालांकि अफवाह फैलने वाले युवक शंभू की एक जागरुक मुसाफिर विश्वजीत ने फोटो कैमरे में कैद कर ली थी. विश्वजीत ने यह फोटो पुलिस को सौंप दी. पुलिस को जैसे ही अफवाह फैलाने वाले युवक की तस्वीर मिली, उसे कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि ऐसा उसने सीट नहीं मिलने से किया था. यह बात पूरी तरह झूठी थी. युवक की इस हरकत से काफी देर तक लोग दहशत में रहे. उधर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाते ही अफवाह फैलाने वाले युवक का मानो भूत उतर गया. ऐसा पहली बार नहीं है जब अफवाह फैलाकर लोग सनसनी पैदा करने की कोशिश की गई हो पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करती है. लेकिन ऐसे मामलों में आसपास के लोगों की सजगता भी काफी अहम होती है. गाजियाबाद की घटना इस बात का सबसे बेहतर उदाहरण है.