लखनऊ:  रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया. एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान से पक्षी टकरा गया. हालांकि विमान क्रैश होने से बाल बाल बच गया. विमान,पायलट को सकुशल लैंड कराया गया. फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया जा रहा है. विमान में 180 यात्री सवार थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि एयर एशिया की लखनऊ कोलकाता उड़ान के लिए विमान जैसे ही रनवे पर आगे  बढ़ा उसके दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया. ऐसे में पायलट ने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका. पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. विमान में सवार कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं.


Economic Survey: क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे, बजट से पहले क्यों किया जाता है पेश, जानिए आसान भाषा में