सहारनपुर: दूल्हे को बारात लेकर जाना था ससुराल, बारातियों सहित पहुंच गया जेल, जानिए पूरा मामला
UP News: सहारनपुर में बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहा दूल्हा बारातियों सहित हवालात पहुंच गया. जानिए पूरा मामला...
सहारनपुर: सहारनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी को लेकर घर में खुशियों की शहनाइयां बज रही थीं.बारात लेकर ससुराल जाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई थीं. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि बारात लेकर ससुराल पहुंचने की बजाय दूल्हा बारातियों सहित जेल पहुंच गया.
दरअसल पूरा मामला सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र का है. घर में बारात ले जाने के लिए धूमधाम से तैयारियां हो रही होती हैं, लेकिन इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच जाती है. जिसके बाद गोकशी के आरोप में दूल्हा सहित नौ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक मौके से पुलिस ने एक कुंतल गोवंश मास सहित अन्य सामान बरामद किया है. घटनाक्रम के अनुसार गांव नन्हेड़ागाजी निवासी चांद की आज बारात जानी थी. बारातियों की दावत के लिए परिवार के लोगों द्वारा गोकशी कराई गई थी. जिसकी सटीक सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई.
पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जिसमें दूल्हा चांद मियां घोड़ी पर चढ़ने की बजाए पुलिस वैन में बैठकर जेल पहुंच गया. जिसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि 'अब डीजे पर यदि गाना बजे तो यही बजेगा जाना था ससुराल पहुंच गए जेल.''
पूरे मामले पर सीओ नीरज सिंह ने बताया कि थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के नन्हेड़ा गाजी से गोवंश के वध से संबंधित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से गोवंश मास बरामद किया गया. इसके अलावा दराती, कुल्हाड़ी,चाकू आदि सामान जब्त किए गए. इनके खिलाफ संबंधित अभियोग में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा थाना बेहट में चार शातिर गौ तस्कर फिल्मी स्टाइल में थाने पहुंचे हाथों में शपथ पत्र लेकर भविष्य में अपराध ना करने की कसम खाते हुए सरेंडर किया. हाथों में माफी नामा लेकर थाने पहुंचे थाना क्षेत्र के रहने वाले रहमान, इनाम, रिजवान, फैजान निवासी गन रायपुर कला थाना बेहट के विरुद्ध थाना बेहट में पिछले कई सालों में गोकशी के कई मामले दर्ज हैं. आज सभी ने थाने पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंपा और भविष्य में कोई भी अपराध ना करने की कसम खाई.
WATCH: 5G सिम अपग्रेड के नाम पर बैंक का अकाउंट हो रहा खाली, जानें पुलिस की चेतावनी