कानपुर : समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को शनिवार को कानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया. वह पिछले कई महीनों से जाजमऊ आगजनी मामले के साथ ही कई मामलों को लेकर महाराजगंज जेल में बंद है. शनिवार को पेशी के लिए विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर कोर्ट लाया गया. पेशी के बाद जब इरफान सोलंकी कानपुर कोर्ट से निकले तो मीडिया से बात करने के दौरान उन्हें एसीपी ने रोक लिया. ऐसे में इरफान ने एसीपी से कहा कि ''मुझे अपनी बात कहने दो, क्या मीडिया से बात करने पर रोक लगाई गई है.'' ऐसे में एसीपी ने जवाब दिया हां ,तो इरफान ने कहा कि ''तो फिर ऑर्डर दिखाइए. '' इसके बाद पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठाकर महाराजगंज जेल के लिए रवाना हो गई. इरफान ने मीडिया से कहा ''अभी तक आप लोगों ने भी कोई तस्वीर या वीडियो ऐसा नहीं देखा होगा जिसमें आगजनी के दौरान विधायक या उनका भाई वहां मौजूद हो. ऐसे में ऐसी कार्रवाई पर सवाल जरूर उठाते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से एसपी विधायक इरफान सोलंकी उनके भाई रिजवान समेत अन्य पर पड़ोसी महिला का घर फूंकने का आरोप है.  जाजमऊ निवासी विधवा नजीर फातिमा की जमीन पर कब्जे और आगजनी का यह मामला सात सितंबर 2022 का है.


 यह भी पढ़ेंआशिक नसरुल्ला के पाकिस्तान गई अंजू पर मेहरबान हुई ISI,दुश्मन देश की कर रही खूब तारीफ


इरफान का केस लड़ रहे वकील करीम अहमद ने बताया कि ''इरफान केस की चार्जशीट 17 लोगों को गवाह बनाया गया था, लेकिन इसमें कोई भी प्रत्यक्षदर्शी नहीं था. चार्जशीट के बाद पुलिस ने दो नए गवाह पेश किए थे. इसमें एक प्रत्यक्षदर्शी विष्णु कुमार सैनी का बयान हुआ था.आज इरफान और रिजवान की ओर से इस गवाह का क्रॉस एग्जामिनेशन हुआ था. अब देखते हैं कि प्रॉसिक्यूशन अब दूसरे नए गवाह के रूप में किसे पेश करती है. '' 


Watch: अतीक की मौत के बाद भी करेली में नहीं बदले हालात, युवक पर बमबाजी का live Video आया सामने