UP Politics: सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में `पिछड़ी महिलाएं`, 147 नामों की सूची में 10 फीसदी भी नहीं
समाजवादी पार्टी ने 13 जुलाई को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. समाजवादी पार्टी ने राज्य कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष नामित किये हैं. जिसमें हर किसी को अलग अलग जिम्मेदारी मिली है. चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपनी तैयारी में जुट गई है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने 13 जुलाई को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. समाजवादी पार्टी ने राज्य कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष नामित किये हैं. जिसमें हर किसी को अलग अलग जिम्मेदारी मिली है. चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपनी तैयारी में जुट गई है. समाजवादी पार्टी 2024 के लोकसभा के लिए सब को जिम्मेदारी देना शुरू कर दी है, जिसके तहत आज ये सुची जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. प्रदेश में धाक जमाने के लिए हर पार्टी एड़ी चोटी का दम लगा देती है. समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की 147 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है. सपा ने प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप की राज्य कार्यकारिणी में 9 उपाध्यक्ष नामित किए हैं.
इनको किया गया शामिल
प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप की राज्य कार्यकारिणी में अशोक कुशवाह, बृजेश विश्वकर्मा, श्याम कृष्ण गुप्ता ‘साहू‘, रामसेवक पाल, तूफानी निषाद, देशराज सिंह जाट, कल्याण यादव, अमित प्रजापति, रामनरेश चौरसिया को उपाध्यक्ष नामित किया है. इसके अलावा चार प्रदेश महासचिव को नामित किया है, जिसमें अब्दुल हफीज गॉधी, रामचन्द्र राजभर, गिरीश मथोरिया सेन (सविता) महेन्द्र चौहान कोषाध्यक्ष श्री निशीथ रंजन (नयन वर्मा) शामिल हैं. समाजवादी पार्टी ने 25 विशेष आमंत्रित सदस्य, 108 प्रदेश सचिव तथा 25 कार्यकारिणी सदस्य भी नामित किए गए हैं.
WATCH Noida Flood Video: भारी बारिश के चलते यमुना का पानी नोएडा के कई इलाकों में घुसा, बाढ़ जैसे भयावह हालात