समर सिंह और आम्रपाली दूबे की जोड़ी ने जमाया रंग, रोमांटिक गाना `छत पर केसिया सुखावे चढ़ेलु` रिलीज
Bhojpuri New Song 2023: आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) और समर सिंह (Samar Singh) का रोमांटिक सॉन्ग `छत पर केसिया सुखावे चढ़ेलु` रिलीज हो चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में दोनों की जोड़ी भी खूब जम रही है.
Bhojpuri New Song 2023: भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) और समर सिंह (Samar Singh) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों के फैंस उनकी फिल्म और गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में समर सिंह और आम्रपाली दूबे की जोड़ी साथ नजर आई है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रही है. भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दूबे के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘समाज में परिवर्तन’ का रोमांटिक सॉन्ग 'छत पर केसिया सुखावे चढ़ेलु' काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो सॉन्ग को समर फिल्म एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है, जिस पर समर सिंह के फैंस भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. समर सिंह, आम्रपाली दूबे के रोमांटिक अंदाज को बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है. वीडियो सॉन्ग छत पर केसिया सुखावे चढ़ेलु में उनकी मन मोह लेने वाली केमेस्ट्री खूब जंच रही है और उनकी जोड़ी भी खूब जम रही है.
इस गाने को गीतकार व गायक विजय चौहान ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इस गाने के गीतकार व संगीतकार मधुकर आनंद हैं. फिल्म का गीत-संगीत भी काफी मधुर एवं कर्णप्रिय बनाया गया है. इस फिल्म की निर्मात्री शुभा सिंह हैं. कई हिट फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके निर्देशक धीरज ठाकुर इस मूवी के निर्देशक हैं. डीओपी खुशदीप सिंह, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, एडिटर दीपक जउल हैं.
इससे अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) का धमाकेदार गाना नागिन भी रिलीज हुआ है, जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. गाने को एक दिन के भीतर ही 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. गाने का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. खेसारी के इस नए भोजपुरी गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.