Bhojpuri Song: समर सिंह और शिल्पी राज लेकर आए देसी गाना, चांदनी सिंह बोलीं ‘तू जलेबी हम टिकुली बेचब’, मचा रहा धमाल
New Bhojpuri Song: समर सिंह (Samar Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी गाना ‘तू जलेबी हम टिकुली बेचब’ के वीडियो को समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है.
New Bhojpuri Song: देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) एक बार फिर अपने देसी स्टाइल में गुरही जलेबी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए फिल्म एक्ट्रेस चांदनी सिंह के साथ मेला स्पेशल एकदम देहाती गाना लेकर आये हैं. भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर से देसी स्टाइल, बिरहा वाला स्वैग साथ ही खाटी भोजपुरिया अंदाज देखने के लिए मिलने लगा है. देसी स्टार का भोजपुरी गाना ‘तू जलेबी हम टिकुली बेचब’ रिलीज किया गया है. इसे दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसे एक दम देहाती अंदाज में फिल्माया गया है, जिसे देखते ही बनता है.
नीचे देखें वीडियो
समर सिंह और शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी गाना ‘तू जलेबी हम टिकुली बेचब’ के वीडियो को समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल है कि एक्टर भोजपुरी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस चांदनी सिंह के साथ नजर आ रही हैं. इसमें दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है, वो भी अपनी भोजपुरिया और देहाती स्टाइल में खूब जंच रही हैं. वीडियो नवरात्रि के नवमी के मेले के मौके पर फिल्माया गया है.
इसमें आपको देखने के लिए मिलेगा कि कैसे पत्नी पति को कमाने के लिए जलेबी की रेहड़ी लगाने के लिए कहती है और साथ में अपनी कॉस्मेटिक की दुकान लगाने की बात कहती है. इस पर समर अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी को समझाते और फटकारते नजर आ रहे हैं कि मेले का माहौल काफी खराब होता है. मत जाओ. इस बीच दोनों के बीच शानदार डांस मूव्स और कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है, जो लोगों का दिल जीत रही है. इस गाने की लाखों की तादाद में व्यूज मिल चुके हैं और खूब लाइक भी मिल रहा है.
इस देसी मेला स्पेशल गाने में समर सिंह और चांदनी सिंह दोनों का ही इसमें देसी स्टाइल देखने के लिए मिल रहा है. गाना ‘तू जलेबी हम टिकुली बेचब’ को समर सिंह ने अपनी बेहतरीन गायिकी खाटी भोजपुरिया अंदाज में सजाया है और उनका साथ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने दिया है. दोनों की गायिकी बेहद ही प्यारी है. इसके गीतकार आलोक यादव, संगीतकार अभिराम पांडे हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल हैं.