समर सिंह के नए हिंदी गाने `काला काला चश्मा` से मचाया बवाल, इंटरनेट पर छाया वीडियो
समर सिंह कई दिनों से अपने अपकमिंग सॉन्ग `काला काला चश्मा` की झलक पेश कर फैंस का अटेंशन ले रहे. पिछले दिनों ही इसका फर्स्ट पोस्टर रिवील किया गया था और गाने एक झलक टीजर जारी किया गया था, लेकिन अब इसका पूरा वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है.
Samar Singh New Song: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने देसी स्टार स्टार स्टार समर सिंह कई दिनों से अपने अपकमिंग सॉन्ग 'काला काला चश्मा' की झलक पेश कर फैंस का अटेंशन ले रहे. पिछले दिनों ही इसका फर्स्ट पोस्टर रिवील किया गया था और गाने एक झलक टीजर जारी किया गया था, लेकिन अब इसका पूरा वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को समर सिंह की कंपनी से समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
समर सिंह का नया सॉन्ग काला काला चश्मा हिंदी सॉन्ग 'काला काला चश्मा' की तर्ज पर है. जिसमें उनकी को-स्टार भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह अपने हुस्न के जलवे बिखरती दिख रही हैं. इस सॉन्ग को भोजपुरी सिंगर ने हरियाणवीं स्टार रेणुका पंवार के साथ मिलकर तैयार किया है. इस गाने समर सिंह और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस कीर्ति वर्मा पर फिल्माया गया है, जो समर सिंह के साथ अपने ग्लैमरस लुक से दर्शकों को इंप्रेस करती देखी जा सकती हैं.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि समर सिंह की 'काला काला चश्मा' को-स्टार टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 में नजर आई थीं. अब वे म्यूजिक वीडियो में अपनी शोख अदाओं को दर्शा रही हैं. हिंदी सॉन्ग 'काला काला चश्मा' के गीतकार शेखर मधुर, कुंज बिहारी हैं. संगीतकार साजन मिश्रा हैं. फिल्म बाई वीडियो वाले फ्रेम सिंह, डायरेक्टर पुनीत एस बेदी, मोहित मिधा, डीओपी सागर, एडीटर व कलरिस्ट प्रभा सैनी, प्रोजेक्ट हेड हैप्पी सिंह, प्रोजेक्ट डिजाइनर एस के आनंद यादव, मैनेजर एमडी अफजल शाह हैं.
WATCH LIVE TV