नई दिल्ली: भोजपुरी देसी स्टार समर सिंह (Samar Singh) का जल्द ही नया गाना 1 जुलाई को आने वाला है. इस बार वो कोई भोजपुरी नहीं बल्कि हिंदी गाना लेकर आ रहे हैं वो भी हरियाणवी स्टार रेणुका पनवार के साथ और साथ ही बिग बॉस फेम कीर्ति वर्मा के साथ ठुमका लगाने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह  अपनी गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनके गाने दर्शकों को काफी पसंद आते हैं. इनके गानों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अब उनके अपकमिंग सॉन्ग का भी ऐलान भी कर दिया गया है, जो कि कोई भोजपुरी नहीं बल्कि हिंदी सॉन्ग है. हरियाणवीं स्टार रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के साथ नया गाना 'काला काला चश्मा' (Kala Kala Chashma) लेकर आ रहे हैं.


इसका फर्स्ट लुक का पोस्टर जारी करने के बाद गाने का टीजर भी आउट कर दिया गया है. तहलका मचाने आ रहा धमाकेदार यह वीडियो सॉन्ग समर सिंह ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर आउट किया गया है. उनके साथ ही गाने में एक्ट्रेस कीर्ति वर्मा (Kirti Verma) नजर आएंगी. कीर्ति टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 में नजर आई थीं. 



इससे पहले रेणुका पंवार ने पवन सिंह के साथ 'जिंदगी' (Pawan Singh Zindagi Song) गाया था, जिसे भोजपुरिया और हिंदी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.  इसके अलावा समर सिंह के गाने की बात की जाए तो इससे पहले उनका गाना 'बाबा के इहे ब्रांड बा' (Baba ke Ehe Brand ba) रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था. वहीं, उनका गाना 'भतार ओठलाली पs जियता' भी हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसे 20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये एक्टर का ट्रेंडिंग सॉन्ग है. 


 WATCH LIVE TV


nbsp;