संभल: उत्तर प्रदेश के Sambhal में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो समुदाय के बीच भैंस को लाठी मारने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. इस मामूली सी बात को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट लाठी-डंडे चले. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जालौन : एसपी के परिवार पर होली के दौरान जानलेवा हमला, फाग महोत्‍सव में लाठी-डंडे और कुल्‍हाड़ी से वार


यह था मामला 
यूपी के संभल जिले के बहजोई कोतवाली इलाके के गांव कमालपुर में शनिवर सुबह दो समुदाय के लोगों के बीच सिर्फ इस बार को लेकर लाठी डंडे और पथराव शुरू हो गया क्योंकि एक समुदाय के व्यक्ति ने शराब के नशे में दूसरे समुदाय की भैंस को लाठी मारी दी. इस बात को लेकर दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के आमने सामने आ गए और आपस में खूनी संघर्ष हो गया.
 
आधा दर्जन लोग घायल, 22 लोग गिरफ्तार 
कमालपुर गांव में दो समुदाय के लोगों के बीच खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे दोनों समुदाय के करीब 22 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया किया है. पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि भैंस को लाठी मारने को लेकर हुए आपसी झगड़े में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. 


गांव में पुलिस फोर्स तैनात 
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा की जानकारी के अनुसार गांव में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है. कमालपुर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पॉलिओके बल तैनात किया गया है. 


Watch: किसान के घर की नींव की खुदाई में मिले सैकड़ों चांदी के सिक्के, प्रशासन में हड़कंप