गंगा में स्नान करने गए एक ही परिवार के 9 लोग डूबे, गोताखोरों ने 6 लोगों को बचाया, 3 लड़कियां अभी भी लापता
ग्रामीण गोताखोरों की मदद से गंगा में लापता हूं तीनों लड़कियों को तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं......
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गंगा स्नान करने गए एक ही परिवार के नौ लोग गंगा में डूब गए. इसके बाद ग्रामीणों ने गोताखोरों को इसकी सूचना दी. गोताखोरों की मदद से नौ में से 6 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि तीन लड़कियां अभी भी लापता हैं. ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबी लड़कियों की तालाश की जा रही है.
लड़कियों को बचाने के चक्कर में डूबा पूरा परिवार
संभल में गंगा में एक ही परिवार के डूबने का हादसा रजपुरा थाना इलाके में हरि बाबा आश्रम के समीप गंगा घाट का है. बताया जा रहा है कि चंदौसी तहसील के काजी बिहटा गांव के एक ही परिवार के 9 लोग आज हरि बाबा धाम आश्रम के समीप गंगा घाट पर स्नान के लिए पहुंचे थे. गंगा स्नान के दौरान गंगा में नहा रहे परिवार की तीन लड़कियां अचानक से डूबने लगीं. गंगा में डूब रही लड़कियों को बचाने के प्रयास में परिवार के बाकी लोग गंगा में डूबने लगे, गंगा में डूब रहे लोगों के शोर-शराबे पर गंगा में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने किसी तरह 6 लोगों को डूबने से बचा लिया. जबकि तीन लड़कियां अभी भी गंगा में लापता है.
ग्रामीण गोताखोरों की मदद से गंगा में लापता हुईं तीनों लड़कियों को तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं. हादसे की सूचना के बाद एसडीएम रामकेश धामा और सीओडी के शर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं. गंगा में डूबी लड़कियों को तलाशने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV