सुनील सिंह / संभल : उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित और बॉक्सिंग के राष्ट्रीय कोच धर्मेंद्र यादव अपनी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा दिलाए जाने के लिए चकबंदी महकमे के चक्कर काट रहे हैं. न्यायालय उप संचालक चकबंदी के आदेश के बाबजूद चकबंदी महकमे के अफसर पूर्व ओलंपियन को उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा दिलाए जाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्याय की गुहार 
संभल जनपद में सरकार के चकबंदी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमानी का ये मामला गुन्नौर तहसील का है जहां के हरफरी गांव के रहने वाले धर्मेंद्र यादव न्याय की गुहार लगा रहे हैं. नेशनल हाईवे पर अपनी पुश्तैनी जमीन पर वो कब्जा दिलाए जाने के लिए दर ब दर चक्कर काट रहे हैं लेकिन न्यायालय के द्वारा उप संचालक चकबंदी विभाग के अफसरों को आदेश दिए जाने के बाद भी विभाग आदेश का पालन नहीं कर रहा है. 


महकमे की मनमानी
चकबंदी महकमे की मनमानी से परेशान होकर पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी धर्मेंद्र यादव ने अब योगी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के जनता दरबार में गुहार लगाई है ।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने चकबंदी महकमे के अफसरों से वार्ताकर धर्मेंद्र यादव को उनकी जमीन पर कब्जा दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं. पीड़ित पहले भी सीएम योगी को इस बारे में गुहार लगा चुके हैं.


और पढ़ें- Prayagraj Mahakumbh Mela : महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे तैयार, मुख्य स्नान पर्वों पर चलेंगी 800 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेन


और पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी के बीच खत्म होने वाला है मानसून का इंतजार, आंधी बारिश के लिए रहें तैयार


Handcrafted cow dung jewelry: अरे ये क्या! गाय के गोबर से बन रहे हैं गहने, डिजाइन ऐसे की नज़र ना हटे