Mole on Palms:  हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) का विशेष महत्व होता है. इस शास्त्र के मुताबिक इंसान के शरीर की बनावट के आधार पर उसके बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है. शरीर के अलग-अलग अंगों के आधार पर किसी भी व्यक्ति की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारे शरीर पर तिल (TIL) का होना सामान्य बात है. सभी के शरीर पर तिल (Moles) होते हैं. कुछ तिल जन्मजात होते हैं तो कुछ समय के साथ हमारे शरीर पर आते-जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो शरीर पर तिलों का अलग-अलग महत्व होता है. आमतौर पर तिल काले होते हैं पर कुछ लोगों के तिल भूरे और लाल रंग के भी होते हैं. शरीर के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद तिलों के जरिए हम अपने जीवन के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कैसे इन तिलों के जरिए अपने व्यक्तित्व और अपने भाग्य के बारे में पता कर सकते हैं.


Mole on Lip: इस बात से खुल जाता है आपके भविष्य का राज, जानें कैसी होती हैं होठों पर तिल वाली महिलाएं


भौंहों के बीच में तिल 
दोनों भौंहों के बीच में तिल होने पर व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होता है. यह लोग अपनी बुद्धि से कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं. दाहिनी भौंह पर तिल होना सुखी जीवन का संकेत है जबकि बाईं तरफ का तिल खराब माना जाता है.


माथे पर तिल
माथे पर तिल का होना मनुष्य का भाग्यवान होना बताता है जबकि होठों पर तिल कामुकता का प्रतीक माना जाता है. तिल अगर स्त्री के शरीर पर बाएं भाग और पुरुष के दाएं भाग पर है तो ये शुभ माना जाता है.


बाएं गाल और नाक पर तिल
स्त्रियों के बाएं गाल पर तिल हो तो ये शुभ माना जाता है. उस जातक के अच्छी संतान होती है. यदि तिल नाक के आगे वाले हिस्से में होता है तो स्त्री को सुख मिलता है. नाक के दाहिनी तरफ तिल कम कोशिशों के साथ अधिक लाभ देता है. जबकि बाईं तरफ का तिल अशुभ प्रभाव देता है. वहीं ठोड़ी पर तिल होना शुभ माना जाता है.


आंख के आसपास तिल
बाईं आंख के ठीक नीचे तिल हो तो वो व्यक्ति कामुक स्वभाव के होते हैं. इनके जीवन साथी को इस स्वभाव का असर दिखाई देता है. जिन लोगों की बाईं आंख की पलक पर तिल है तो समझ लें कि वह दिमाग में बहुत तेज है. ऐसे लोग मुश्किलों से सामना करके बहुत सफल होते हैं.


गाल की हड्डी पर तिल
जिन लोगों के दाहिने गाल की हड्डी पर तिल होता है, वह लोग भावुक होते हैं. भावुक होने के कारण वो कई बार परिस्थितियों में फंस जाते हैं.


हथेली पर तिल
अगर आपकी हथेली के बीच में तिल है तो ये संकेत देता है कि आपको धन मिलेगा. बांह में कोहनी के नीचे तिल का होना शुभ होता है. शास्त्र में कहा गया है कि कलाई पर स्थित तिल अशुभ होता है. इन लोगों को पैसे के साथ-साथ जीवन में खुशियां भी बहुत मिलती हैं. इसके अलावा हथेली की अन्‍य जगहों पर तिल होने के अलग मतलब होते हैं. 


तिल के आकार का भी महत्व


तिल के आकार का भी बहुत महत्व होता है.  बड़े तिल व्यक्ति के जीवन में खास महत्व रखते हैं. लंबे तिल सामान्य अच्छे परिणाम देते हैं. सिर पर दाईं और तिल हो तो व्यक्ति को ऐश्वर्य और सुख भाग्य की प्राप्ति होती है.


ज्योतिष शास्त्र की मानें तो किसी भी व्यक्ति के शरीर पर 12 से ज्यादा तिल होना अच्छा नहीं माना जाता है.  शरीर पर तिलों को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं. ये भी कहा जाता है कि शरीर के जिस हिस्से पर तिल होता है वो उसके पूर्व जन्म में लगी किसी चोट का होता है.


नोट- (ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है)


Vivah Muhurat 2021-22: जानें शादी के नवंबर से अप्रैल तक के सारे शुभ मुहूर्त, मलमास भी डालेगा खलल, देखें तारीखों की पूरी लिस्ट


WATCH LIVE TV