सतीश महाना होंगे नई विधानसभा के अध्यक्ष, आठवीं बार विधायक बनकर बनाया था रिकॉर्ड
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सतीश महाना उत्तर प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे. वह ह्रदय नारायण दीक्षित की जगह लेंगे. जानकारी के मुताबिक उनके नाम को लेकर सहमति बन गई है. जल्द ही इसको लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा.
लखनऊ: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सतीश महाना उत्तर प्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे. वह ह्रदय नारायण दीक्षित की जगह लेंगे. जानकारी के मुताबिक उनके नाम को लेकर सहमति बन गई है. जल्द ही इसको लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि योगी 2.0 सरकार में मंत्रियों की लिस्ट में उनका नाम ना होने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे, साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बता दें, महाना 1991 से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में वह आठवीं बार विधायक बने हैं.
सतीश महाना कानपुर की कैंट सीट से पांच बार विधायक बने. साथ ही 2012 में परिसीमन के बाद बनी महाराजपुर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार 2012, 2017 और 2022 में जीत दर्ज की है. 2022 के विधासभा चुनाव में उन्होंने सपा प्रत्याशी फतेहबहादुर गिल को 80 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. प्रदेश में आठ चुनाव जीतने वाले सतीश महाना तीसरे विधायक बने हैं.
योगी सरकार में शामिल होंगे कुल 52 मंत्री
योगी सरकार में कुल 52 मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें 18 कैबिनेट मिनिस्टर, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं. योगी सरकार में केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक डिप्टी सीएम बने हैं. इसके अलावा सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्य को जगह मिली है.
WATCH LIVE TV