School Holidays in 2023 : वर्ष 2022 समाप्‍त होने में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसके बाद साल 2023 की शुरुआत हो जाएगी. इस बार नए साल की शुरुआत ही छुट्टियों से हो रही है. दरअसल, 1 जनवरी को रविवार पड़ रहा है. ऐसे में सभी बैंक, सरकारी दफ्तर और स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि 2 जनवरी से बैंक और सरकारी दफ्तर जरूर खुल जाएंगे, लेकिन बच्‍चों के स्‍कूल की छुट्टी इसके बाद भी जारी रहेगी. साल 2023 में 100 से ज्‍यादा दिनों तक अवकाश रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक यह है व्‍यवस्‍था 
बता दें कि 2020 से हर साल परिषदीय स्‍कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहता है. 2020 में ही शिक्षा विभाग में तय हुआ कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 8 बजे से 2 बजे तक और 1 अक्‍टूबर से 31 मार्च तक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक स्‍कूल संचालित होंगे. इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन और 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्‍मकालीन अवकाश की व्‍यवस्‍था की गई.   


113 दिन पड़ेंगे अवकाश 
यूपी के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 31 दिसंबर 2022 से शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से घोषित अवकाश 14 जनवरी 2023 तक रहेगा. वहीं, साल 2023 में यूपी के कॉलेजों में कुल 237 दिन शिक्षण कार्य ही होंगे. साथ ही 113 दिन अवकाश रहेगा. शेष 15 दिन यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी. जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. वहीं, साल 2022 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक ​शिक्षा मंडल की ओर से स्कूलों में 229 दिन की पढ़ाई हुई. कुल गर्मी की छुट्टियां और रविवार मिलाकर 121 दिन स्कूल बंद रहा. वहीं, 15 दिन परीक्षाओं के लिए रिजर्व किया गया. 


जनवरी 2023 में कितनी छुट्टियां
01 जनवरी 2023 : रविवार
08 जनवरी 2023 : रविवार
14 जनवरी 2023 : मकर संक्रांति
15 जनवरी 2023 : रविवार
22 जनवरी 2023 : रविवार
29 जनवरी 2023 : रविवार


WATCH: नए साल पर घर लाएं मिट्टी के बर्तन, धन की कमी और मानसिक परेशानी होगी दूर !