`मैं लीला देवी वचन देती हूं नौकरी पाने के बाद अपने पति को नहीं छोड़ूंगी`...SDM ज्योति मौर्या केस के बीच वायरल हुआ शपथ पत्र
SDM Jyoti Maurya : शपथ पत्र में लिखा है कि ‘मैं लीला देवी पुत्री परशुराम अपने और कई अधिकारी के सम्मुख यह वचन देती हूं कि मेरा पति हमें पढ़ने के लिए दिल्ली भेज रहा है. अगर मै कोई नौकरी पाती हूं तो मैं अपने पति को धोखा नहीं दूंगी और हमेशा उसके साथ रहूंगी.
SDM Jyoti Maurya : एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के विवाद पर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक शपथ पत्र भी तेजी से वायरल हो गया. वायरल शपथ पत्र में एक महिला ने शपथ ली है कि मैं अगर कोई नौकरी पाती हूं तो मैं अपने पति को धोखा नहीं दूंगी और हमेशा उसके साथ रहूंगी.
वायरल हो रहा यह शपथ पत्र
दरअसल, यह शपथ पत्र किसी लीला देवी के नाम से वायरल हो रहा है. शपथ पत्र में लिखा है कि ‘मैं लीला देवी पुत्री परशुराम अपने और कई अधिकारी के सम्मुख यह वचन देती हूं कि मेरा पति हमें पढ़ने के लिए दिल्ली भेज रहा है. अगर मै कोई नौकरी पाती हूं तो मैं अपने पति को धोखा नहीं दूंगी और हमेशा उसके साथ रहूंगी. अगर मैं इन बातों के खिलाफ जाती हूं तो अपने पति को एक करोड़ रुपये जुर्माने के रूप में अपने पति को दूंगी.’
पत्नियों को पढ़ा रहे पतियों को सतर्क रहने की सलाह
हालांकि, शपथ पत्र पुराना है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन लोग इसे एसडीएम ज्योति मौर्या से जोड़कर देख रहे हैं. इतना ही नहीं ज्योति मौर्या के केस को लेकर पत्नियों को पढ़ा लिखा रहे पतिओं को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि ज्योति मौर्या का चयन एसडीएम पद पर हो गया है. उनके पति आलोक मौर्या चपरासी हैं. दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी. पति का दावा है कि शादी के बाद ज्योति को पढ़ा लिखवाकर एसडीएम बनवाया.
यह है विवाद
ज्योति का मायका वाराणसी के एक गांव में है. उनके पिता गांव में ही एक छोटी से दुकान चलाते हैं. ज्योति बचपन से ही पढ़ाई में तेज थीं. ज्योति के घर वालों ने आलोक के आरोपों को झूठा बताया है. वहीं, आलोक मौर्या का आरोप है कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है.
WATCH: सावन के सोमवार में करें ऐसे शिव पूजा, मनोकामना होगी पूरी, नहीं रुकेगा कोई काम