लखनऊ : मार्च महीने से त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. 7 मार्च को मुस्लिमों का त्योहार शब ए बरात है. इसी दिन होलिका दहन और 8 मार्च को होली है. त्योहारों में भीड़ को देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है. प्रदेश में कहीं भी सांप्रदायिक माहौल  बिगाड़ने कोशिश न हो इसके लिए पहले से पुलिस एक्शन में है.  शब ए बारात को देखते हुए ताज नगरी आगरा में ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है. मंगलवार की रात भी यहां एमजी रोड पर भारी वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी. लखनऊ, संभल समेत कई जिलों में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी में डायवर्जन व्यवस्था : इधर से नहीं जा सकेंगे
कैसरबाग, अशोकलाट चौराहे से नजीराबाद चौराहे की तरफ.
अमीनाबाद, छतरी वाला चौराहा से नजीराबाद चौराहे की ओर.
गुइन रोड चौराहे से नजीराबाद चौराहे की तरफ.
ख्यालिगंज तिराहे से नजीराबाद चौराहे की ओर.
श्रीराम रोड तिराहा और कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहे की तरफ.
चौक चौराहे से कोनेश्वर चौराहे की ओर.



इधर जा सकेंगे
लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा होकर.
पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्रीराम रोड या कैसरबाग बस अड्डा होते हुए.
घंटाघर, रूमी गेट, चौकी चौराहा होकर.


आगरा में नो एंट्री रुट प्लान
ताज नगरी आगरा में शब ए बारात के मद्देनजर 7 मार्च की शाम 4 बजे से भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. 
सेंट जोंस चौराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक और सुभाष पार्क से पचकुइंडा तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक. इस रुट पर सिर्फ पैदल लोग आ जा सकेंगे.
सेंट जोंस चौराहे पर पुलिस का बैरियर लग जाएगा.
ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहन रोहता नगर से एकता चौकी तोरा होते हुए इनर रिंग रोड से गुजरेंगे.
एनएच 19 से कोई भी भारी वाहन सिटी में दाखिल नहीं होगा.


बाहरी डायर्जन
फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन रुनकता से साउथ बाइपास होकर जाएंगे.
अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खंदौली से मुड़ी चौराहा होते हुए एत्मादपुर पर एनएच 19 तक आएंगे.


Prayagraj Encounter: विजय उर्फ उस्‍मान एनकाउंटर में ढेर, अब किसकी बारी ? माफिया में डर