शिव त्यागी/नोएडा: 23 मार्च 1931 को क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दिल्ली असेंबली में बम फेंकने के लिए फांसी दी गई थी. आज शहीद दिवस के मौके पर हम उनसे जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं. यह किस्सा है देश की आजादी और नोएडा के नलगढ़ा गांव का. जी हां, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का नोएडा से गहरा संबंध माना जाता है. दरअसल, यह वही गांव है, जहां रहकर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने आजादी की लड़ाई लड़ने की रणनीति तैयार की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आजाद हिन्द फौज के कर्नल का परिवार 
नोएड़ा के सेक्टर 145 स्थित नलगढ़ा गांव आज भी इन क्रांतिकारियों के बलिदान की गाथा सुनाता है. इस गांव में आजाद हिन्द फौज के कर्नल करनैल सिंह का परिवार रहता है. इस परिवार के पास अभी भी आजादी की लड़ाई से जुड़ी यादों को ताजा करने वाली धरोहर मौजूद हैं. कर्नल करनैल के परिवार के मुताबिक, भगत सिंह अपने साथियों के साथ इस गांव में हरनंदी और यमुना नदी को नाव से पार करके आते थे. दिल्ली के नजदीक होने के कारण चंद्रशेखर आजाद और उनके साथियों ने नलगढ़ा को अपना ठिकाना चुना. 



यहीं बना था असेंबली में फेंका गया बम 
जानकारी के मुताबिक, वे यहां तीन सालों तक छिपकर रहे थे. गांव के एक पेड़ पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपना आशियाना बनाया था. यहीं रहकर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इंकलाब जिंदाबाद के नारे की पटकथा लिखी और ब्रिटिश सरकार को उखाड़कर फेंकने की रणनीति बनाई. गुरुद्वारे के ज्ञानी रवि रविन्द्र सिंह के मुताबिक, देश की असेंबली में जो बम विस्फोट किया गया था, वह भी इसी गांव में बना था. जिस पत्थर से बम बनाया गया था, वो आज भी गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है. 



कर्नल की पुत्रवधू ने की ये मांग 
आजाद हिन्द फौज के कर्नल की पुत्रवधू बेबे मंजीत कौर ने मांग की है कि भगत सिंह और करनैल सिंह के नाम से गांव के बाहर एक गेट बनाया जाए. इसके साथ ही सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन का नाम भगत सिंह के नाम से हो. मंजीत कौर ने पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह को आपने गांव आने का न्यौता भी दिया है. 



भगत सिंह के नाम पर होगा सेक्टर 150 में बना FOB
बुधवार को नोएडा सेक्टर 150 स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में बलिदान दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी, सांसद महेश शर्मा सहित प्राधिकरण के तमाम अफसर और शहर के लोग उपस्थित रहे. इस मौके पर सांसद महेश शर्मा ने शहर के मुख्य फ्लाई ओवर, अंडर पास और पार्कों के नाम शहीदों के नाम पर रखने की बात कही. वहीं नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने सेक्टर 150 में बने फुट ओवर ब्रिज का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने का ऐलान किया. बता दें कि पार्क में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के जीवन के बारे में दर्शाया गया है. इसके साथ ही भगत सिंह की एक बड़ी प्रतिमा भी लगाई गई है. 


WATCH LIVE TV