शिव कुमार/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. शाहजहांपुर (Shahjahanpur News) में कोलकाता से अजमेर जा रहे जायरीन नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे नमाज पढ़ते (Namaz on Highway) नजर आए. सड़क पर नमाज पढ़ता देख विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. इस दौरान वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने नमाज पढ़ रहे लोगों से कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने 17 नमाजियों का चालान किया है. कार्रवाई के बाद बस को आगे रवाना कर दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मामला थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे-24 के कछियाना खेड़ा के पास का है. यहां देर शाम जायरीनों को लेकर कोलकाता से अजमेर जा रही बस ढाबे पर रुकी थी. इसी दौरान बस में सवार यात्रियों ने हाईवे के किनारे सड़क पर कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ना शुरू कर दिया. इसी बीच वहां से गुजर रहे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनका वीडियो बना लिया और जमकर हंगामा काटा. हालांकि अपनी भूल के लिए जायरीनों ने माफी भी मांगी. इसके बाद नमाज पढ़ रहे लोगों से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उठक बैठक भी लगवाई. इसके साथ ही यूपी में रहते हुए भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी दी.  


यह भी पढ़ें- दिल्ली के यूपी भवन में मिले शिवपाल यादव और आजम खान, सियासी अटकलें तेज


नमाजियों को नहीं मालूम थे यूपी सरकार के नियम
वहीं, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. यहां से सभी जायरीनों को बस में भरकर थाने ले जाया गया. पुलिस ने 17 जायरीनों का शांति भंग में चालान किया. इसके अलावा बस का भी चालान किया गया. सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों का कहना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश के नियम नहीं मालूम थे. जिसके चलते उनसे गलती हुई है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की जमीन पर कहीं भी नमाज ना पढ़ने की चेतावनी दी है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा रखा है. घटना के बाद कई घंटों तक हंगामा चलता रहा. 


यह भी पढ़ें- यूपी नगर निकाय चुनाव : बीजेपी की बड़ी बैठक में उम्मीदवारों के तय हो सकते हैं पैमाने


यह भी देखें- Agra Viral Video: बॉयफ्रेंड के साथ की स्कूटी पर घूम रही थी पत्नी, पति ने दौड़ा कर पकड़ा