Shahjahanpur: सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शाहजहांपुर में समाजवादी पार्टी का जमकर हंगामा
Shahjahanpur उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग और भी तेज़ हो गई हैं.
शिव कुमार/शाहजहांपुर: Shahjahanpur उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग और भी तेज़ हो गई हैं. मेनपुरी से सांसद डिंपल यादव पर गलत टिप्पणी करने पर आज समाजवादी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
यह था मामला
समाजवादी पार्टी ने भाजपा नेता ऋचा राजपूत पर सपा सांसद डिंपल यादव( DIMPLE YADAV) और उनकी बेटी अदिति यादव पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. इसी के विरोध में आज समाजवादी पार्टी (SAMAJWADI PARTY) के पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर खान और पूर्व विधायक राजेश यादव के समर्थन में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने खिरनी बाग चौराहें को जाम किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया.
बेरोजगारी को लेकर भी किया विरोध
पूर्व जिला अध्यक्ष तनवीर खान अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की 8 सूत्रीय मांगों और डिंपल यादव पर हुई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. तो वहीं स्नातक में होने वाले एमएलसी के चुनाव में सपा प्रत्याशी को मतदान करने की अपील भी की.