Shilpi Raj Ka Naya Bhojpuri Gana:भोजपुरी सिनेमा की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का नया भोजपुरी लोक गीत 2022 'टरेनिया' (Tareniya) रिलीज हो गया है. शिल्पी राज का गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचाने लगा है. भोजपुरी सॉन्ग 'टरेनिया' के वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Bhojpuri Actress Mahi Shrivastava) का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माही श्रीवास्तव का दिखा अलग अंदाज 
'टरेनिया' भोजपुरी गाने को शिल्पी राज ने गाया है. इस गाने में माही श्रीवास्तव गुलाबी घाघरा और गोल्डन कलर के चोली में कहर बरपा रही हैं. उनकी अदाओं पर इंटरनेट यूजर्स फिदा हो रहे हैं. माही के इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. 


बेहतरीन हैं 'टरेनिया' गाने के बोल 
गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव बोलती हैं. 'जातारू परदेश टरेनिया...तड़प-तड़प के दिनवा बीते रोअत बीते रैना हो....तरस गईल बा एक झलक देखे खातिर मोरे नैना हो...काहे हो धनिया रोअत बाड़ी..जातारू परदेश टरेनिया लेले अईह मोरे सजना के...पगला दी हो मोरे हालत हो....दुख दर्द के बानी पालत हो...नाही धनवा चाही ना गहनावा चाही रुपयो के बा ना लालच हो...खनक ओराईल बा कंगना के.'


विजय चौहान ने लिखा है लिरिक्स 
वहीं, इस गाने की लिरिक्स को विजय चौहान ने लिखा है. म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. जबकि गोल्डी जायसवाल के निर्देशन में यह गाना बना है और इस गाने को रतनाकर कुमार ने प्रोड्यू, किया है. 'टरेनिया' भोजपुरी सॉन्ग को वर्ल्डवाइड भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर बुधवार को जारी किया गया है. रिलीज होने के कुछ ही धंटे में इस गाने को हजारों लोग देख चुके हैं.