Bhojpuri Song: शिल्पी राज का दशहरा स्पेशल भोजपुरी गाना नईकी स्कूटी` इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, जमकर वायरल हो रहीं रील्स
Bhojpuri Special Song: नवरात्रि से पहले ही पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और अभिषेक पांडेय गोलू दशहरा स्पेशल सॉन्ग अपने फैंस और ऑडियंस के लिए लेकर आए हैं.गाने के बोल हैं `नईकी स्कूटी`. यह गाना ताराचंडी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले ही पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और अभिषेक पांडेय गोलू दशहरा स्पेशल सॉन्ग अपने फैंस और ऑडियंस के लिए लेकर आए हैं.गाने के बोल हैं 'नईकी स्कूटी'. यह गाना ताराचंडी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाने के वीडियो में एक्टर और एक्ट्रेस पल्लवी गिरी प्रेमी युगल जोड़ी में नजर आ रहे हैं.
गाने के जरिए से पल्लवी गिरी अभिषेक पांडेय गोलू से नई स्कूटी दशहरा के मेला में लेकर आने की बात करती हैं और इस स्कूटी पर मेला घूमने मनसा जाहिर करती हैं. यह गाना अलग-अलग सेट पर बिग लेवल पर शूट किया गया है. गाने के वीडियो में दोनों एक्टर कमाल का परफॉर्मेंस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, जो देखने और सुनने में काफी बेहतरीन लग रहा है.
अभिषेक पांडेय गोलू और शिल्पी राज की मधुर आवाज में गाया हुआ दशहरा स्पेशल सांग 'नईकी स्कूटी' को लिखा है गीतकार कलम के कहर उर्फ़ मिट्ठू ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार ए बी गुप्ता ने. सहयोग माँ म्यूजिक की आल टीम का है. रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग अजीत श्रीवास्तव ने किया है. शिवम सिंह, निर्माता राजीव रंजन हैं. वीडियो डायरेक्टर सत्यम सिंह, कोरियोग्राफर ऋतिक आरा हैं.
भोजपुरी सिनेमा की ट्रेंडिंग क्वीन शिल्पी राज के भोजपुरी गाने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाने लगते हैं. उनके भोजपुरी गानों को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद करते रहते हैं. उनके भोजपुरी गानों को बेसब्री से इंतजार रहता है. फैंस की डिमांड पर शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में उनकी आवाज के जादू का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. इससे पहले शिल्पी राज कई नवरात्रि स्पेशल देवी गीत भी गा चुकी हैं. जिनको अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अंकुश राजा को साथ उनका नया भोजपुरी गाना 2022 'जीजा आई नवरातर में' रिलीज हुआ है. जो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.