प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक शूटर के सरेंडर करने की खबर है. बताया जा रहा है कि बिहार के सासाराम जनपद में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर ने सरेंडर किया है. अरमान को पिछले 6 दिनों एसटीएफ और पुलिस तलाश रहीं थी. सभी को छकाते हुए अरमान ने बिहार के सासाराम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अरमान के सरेंडर को लेकर आधिकारिक पुष्टि बाकी है. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या मामले में अरमान के भी शामिल होने की बात आई थी. मूल रूप से बिहार के सासाराम का रहने वाला यह शातिर अपराधी प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में काफी समय से रह रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Umesh Pal Hatyakand:अतीक अहमद के इशारे पर पूर्वांचल के शूटरों ने कराई उमेश पाल की हत्या, हत्यारों की पहचान और नाम सामने आई


सीसीटीवी से हुई थी अरमान की पहचान
शूटर अरमान की पहचान सीसीटीवी के जरिए हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में वह बाइक चला रहा है. सिर पर उसने हेलमेट पहना है. वारदात वाले दिन वह भी उमेश पाल पर गोलियां बरसा रहा था. इसके बाद बाइक से सिविल लाइंस होते हुए फरार हो गया था. उमेश  पाल हत्याकांड के बाद से ही यूपी पुलिस और एसटीएफ को इसकी तलाश थी. 


यह भी पढ़ें: Umesh Pal Hatyakand : अतीक के बेटे असद तक पहुंची यूपी पुलिस, क्या मर्सिडीज और लैंड क्रूजर का हुआ था हत्याकांड में इस्तेमाल
पुलिस राडार में 13 शूटर
उमेश पाल मर्डर केस में कुल 13 शूटर शामिल थे. धूमनगंज शूटआउट में पुलिस सुलेम सराय, धूमनगंज और जयंतीपुर इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद बाद 9 अज्ञात लोगों को आरोप बना चुकी है. इसके अलावा अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान की पहचान की गई थी.


WATCH: अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा तेज, जफर अहमद के बाद सफदर अली के घर पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी