Shubman Gill 100: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला (IND vs NZ 3rd ODI) शुरू हो चुका है. टॉस जीतकर पहले कीवी टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. 27 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 221 रन है. शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली है. उन्होंने  एक बार फिर शतक जड़ दिया है, जिसके बाद फैंस को उम्मीद है कि उनके बल्ले से फिर डबल सेंचुरी देखने को मिल सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा के भी मैच में पुराने तेवर देखने को मिले हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लंबे अरसे बाद शतक जमाया है. उन्होंने 85 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली. उनकी बैटिंग देखकर लग रहा था कि वह इस मैच में दोहरा शतक लगाएंगे लेकिन ब्रेसवेल की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए.