लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके मोहम्मद अली जिन्ना वाले बयान पर जमकर घेरा. सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में 'योगी युग है' और देश में 'मोदी युग' चल रहा है, आतंकी इससे परेशान हैं. अगर इन्होंने कुछ गलत करने का प्रयास किया तो मुंह की खानी पड़ेगी. अखिलेश यादव के मुंगेरी लाल के सपने खत्म होते जा रहे हैं, इसलिए वह तुष्टीकरण की राजनीति​ का सहारा लेने पर उतारू हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लौह पुरुष के अपमान की कीमत सपा को चुकानी होगी 
सिद्धार्थनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए मोहम्मद अली जिन्ना को सरदार वल्लभ भाई पटेल से जोड़ते हैं. यह सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है. तुष्टिकरण की सीमा जब पार होती है तो सो कॉल्ड सेक्युलर जिन्ना को याद करते हैं. अखिलेश जी ने जिन्ना को सरदार पटेल से जोड़ कर लौह पुरुष का अपमान किया है और उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी. 


अखिलेश ने मोहम्मद अली ​जिन्ना को बताया था महापुरुष
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत के बंटवारे के प्रमुख सूत्रधार रहे मो​हम्मद अली जिन्ना की तारीफों के पुल बांधे थे. अखिलेश ने कहा था कि भारत को आजाद कराने मेंजिन्ना की भूमिका उतनी ही अहम थी जितनी गांधी और पटेल की थी. सपा अध्यक्ष ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल और मोहम्मद अली जिन्ना को समान विचारधारा वाला महापुरुष बताया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरदार पटेल ने 550 से अधिक रियासतों का भारत में विलय कराया था, वहीं जिन्ना ने भारत का बंटवारा कराकर नया देश पाकिस्तान बनवाया था.  


पूरा विपक्ष एक हो जाए फिर भी भाजपा जीतेगी 300 सीटें
कांग्रेस पर हमला करते सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2014 से पहले देश में घूम कर देखा होता तो पता चलता कि 70 साल में लोगों के पास टॉयलेट नहीं थे. देश की ग्यारह कंपनियां कौन थीं, जिनको कांग्रेस की सरकार में बार-बार लोन दिया गया? माल्या को किसने बार-बार लोन दिया? सारा विपक्ष एक साथ आ जाए तो भी भाजपा 2022 के यूपी चुनाव में 300 का आंकड़ा पार करेगी. बीजेपी राष्ट्रवादी पार्टी है. कांग्रेस एक जगह टिकी हुई है.


WATCH LIVE TV