सलमान आमीर/सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की पुलिस का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला है. आमतौर से मोहब्बत की दुश्मन कहीं जाने वाली पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को विवाह के बंधन में बांध कर अपनी छवि को सुधारने का काम किया है.पुलिस ने थाना परिसर में स्थित मंदिर में रविवार की देर शाम आनन-फानन में एक पंडित को बुलाकर शादी की रसम अदा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोलू कौशल और रेनू एक दूसरे से करते हैं प्यार 
मामला सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र का है. इस थाना परिसर में स्थित मंदिर में रविवार की देर शाम आनन-फानन में एक पण्डित को बुलाकर शादी की रसम अदा की गई. ये शादी ना तो भवानीगंज के थाना अध्यक्ष के किसी घर की ना ही वहां किसी स्टाफ के परिवार की थी, बल्कि थाने में इंसाफ की गुहार लगाने वाले एक प्रेमी जोड़े की थी. इसी थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीन पुर निवासी गोलू कौशल और रेनू एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के घर वाले शादी के खिलाफ थे.


लड़की की बड़ी बहन थाने में दी थी तहरीर 
गोलू और रेनू बालिग थे. इसलिए उन्होंने अपनी शादी घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाने का फैसला किया और घर छोड़कर चले गए. इस बीच रेनू की बड़ी बहन सोनिया ने थाने पर गोलू और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दे दी. इस तहरीर के आधार पर भवानीगंज पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए रेनू और गोलू को अपने पास बुलाया. इनकी पूरी कहानी सुनने के बाद थाना अध्यक्ष ने दूल्हे के परिवार वालों को बुलाकर समझाया बुलाया. इसके बाद आनन-फानन में थाने पर ही पंडित को बुलाया गया. थाना परिसर के मंदिर में धूमधाम से दोनों की शादी करवा दी.  इस विवाह से रेनू और गोलू के साथ-साथ उसके घर वाले भी खुश हैं. उन्हें अब अपनी गलती का एहसास है. थाने में हुई शादी की चारों तरफ चर्चा है और लोग पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं.