सीतापुर : यूपी के सीतापुर में पुलिस ने पति-पत्नी के बीच 6 माह से चले आ रहे विवाद को सुलझा दिया. इतना ही नहीं सीतापुर पुलिस ने दोनों की दोबारा शादी भी करा दी. शादी के गवाह खुद पुलिसकर्मी ही बने. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला 
दरअसल, यह पूरा मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है. यहां थाना क्षेत्र के नकरहिया मजरा सोहई उषा की शादी करीब 1 वर्ष पूर्व शहर कोतवाली इलाके के चौधरी टोला निवासी विशाल गुप्ता के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह बाद से विशाल और उषा के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. 


लड़ाई के बाद मायके चली गई पत्‍नी 
इतना ही नहीं विशाल अपनी शादी को अपनी मर्जी के खिलाफ होना बताने लगा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच रोजाना लड़ाई-झगड़े होने लगे. इसके बाद उषा अपने मायके वापस चली गई. घर वापस आने के बाद उसने अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया. इसमें ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 


पुसिल ने लिया अनबन सुलझाने का फैसला 
इसके बाद दोनों अक्‍सर थाने आते रहे अपनी-अपनी शिकायतें लेकर. पुलिस ने इन दोनों के बीच अनबन को सुलझाने का फैसला लिया. इसके बाद रविवार को इमलिया सुल्तानपुर प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह ने उषा और विशाल समेत उनके परिवार वालों को थाने पर बुलाया. दोनों ही परिवार वालों को आपस में बैठकर बातचीत करने को कहा. 


आपसी मतभेद की दीवार गिरी 
थाने में दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर से साथ रहने की रजामंदी की मुहर लगी. देखते ही देखते उषा और विशाल के बीच खड़ी हुई आपसी मतभेद की दीवार गिर गई और दोनों ने फिर से एक दूसरे के साथ रहने को तैयार हो गए. इस पर पुलिस ने दोनों की फिर से शादी करवाई. थाना प्रभारी ने परिसर में बने मंदिर में वरमाला डलवाई. इतना ही नहीं दोनों की शादी करते हुए सात फेरे भी दिलवाए. शादी के बाद उषा की थाने से विदाई कराई गई, जिसके बाद उषा अपने पति विशाल के साथ हंसते हुए ससुराल को विदा हो गई. 


Ajab Gajab: नहीं देखा होगा नमकीन बेचने का ऐसा स्टाइल, गाना सुनकर ही खाने को हो जाएंगे मजबूर