UP Cabinet Decision : आगरा-मेरठ समेत 6 जिलों में खुलेंगे नए विश्वविद्यालय, योगी कैबिनेट ने छात्रों को दिया तोहफा
UP Cabinet Decision 2023 : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में छह निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी दे दी है. इसके तहत आगरा, मेरठ, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद समेत 6 जिलों में नए विश्वविद्यालय खोले जाएंगे. ये 6 नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी 1.
UP New Private University : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में छह निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी दे दी है. इसके तहत आगरा, मेरठ, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद समेत 6 जिलों में नए विश्वविद्यालय खोले जाएंगे.
ये 6 नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी
1. यूपी में निजी क्षेत्र के तहत केएम (कृष्ण मोहन) विश्वविद्यालय मथुरा की स्थापना होगी
2. मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी(Major SD Singh University),फतेहगढ़ फर्रुखाबाद को भी मंजूरी मिली
3. अग्रवन हेरीटेज यूनिवर्सिटी आगरा (Agravan Heritage University) उत्तर प्रदेश की स्थापना का प्रस्ताव
4. निजी SDGI ग्लोबल विश्वविद्यालय(SDGI Global University), गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की स्थापना
5. निजी क्षेत्र में 'विद्या विश्वविद्यालय, मेरठ उत्तर प्रदेश की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी
6. उत्तर प्रदेश में महावीर यूनिवर्सिटी मेरठ उत्तर प्रदेश की स्थापना को मंजूरी
कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर भी मुहर
1. सभी शहरों में होटल और गेस्टहाउस का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. जो भी मेहमान होटल में ठहरेगा उनका आइडेंटिफिकेशन अनिवार्य.
2. यूपी में सड़क के दोनों ओर यूटिलिटी सर्विस के लिए डक्ट के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत
3. उत्तर प्रदेश राज्य के कोषागारों और उपकोषागारों में उपलब्ध बड़े मूल्य के गैर न्यायिक स्टांप की बिक्री और निस्तारण संबंधी कार्ययोजना को स्वीकृति
4.15 साल की आयु पूर्ण कर चुके वहन की नीलामी के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है
UP में राज्य कर्मचारी आसानी से करा सकेंगे तबादला, ट्रांसफर पॉलिसी कैबिनेट से मंजूर
23 बस स्टेशनों का पुनरोद्धार होगा
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 23 बस स्टेशन को निजी सार्वजनिक भागीदारी के पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा. बस अड्डों को डिजाइन बिल्ड फाइनेंस आपरेट एंड ट्रांसफर मॉडल पर विकसित किया जाएगा. पांच बस स्टेशनों के लिए रुचि पत्र और बाकी 18 बस स्टेशनों के लिए दोबारा टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. जिसमे 5 स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर डेवलप किया जाएगा जिसमे कौशांबी, प्रयागराज , आगरा फोर्ट, विभूतिखंड, को विकसित किया जाएगा.
6 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को हरी झंडी, यूपी कैबिनेट में 23 बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर
नोएडा शाहदरा मार्ग को हरी झंडी
चिल्ला रेगुलेटर दिल्ली के पास मयूर विहार सेक्टर-14ए से एमपी-3 रोड (महामाया फ्लाई ओवर) नोएडा को लिंक कराने वाले शाहदरा ड्रेन के किनारे सड़क निर्माण परियोजना को मंजूरी मिली
डीएम की अध्यक्षता में समिति होगी
कोई काम जैसे बिजली लाइन, सीवर लाइन या ऐसा काम जिसमें सड़क खोदने की जरूरत हो तो पहले समिति बैठक करेगी. इस पहल से ऐसा नहीं होगा कि एक सरकारी विभाग ने सड़क बनाई और दूसरे ने कुछ निर्माण कार्य कराने के लिए सड़क खोद दी.
एयरोस्पेस इंडस्ट्री संबंधी प्रस्ताव मंजूर
उत्तर प्रदेश रक्षा, एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2018 औद्योगिक विकास विभाग 6 एवं उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2019 (वसंत) में संशोधन के बारे में प्रस्ताव पास किया गया है.
विद्यालयों की स्थिति सुधरेगी
गैर शासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण, निर्माण एवं अवस्थापना सुविधाओं हेतु सहयोगी अनुदान योजना के संबंध में संशोधित गाइडलाइंस के प्रस्ताव को पास किया गया.
UP cabinet meeting: यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में 23 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, देखिए वीडियो