Agra: आगरा में `स्पेशल 26` स्टाइल में फर्जी रेड मारने वाले गिरोह का भंडाफोड़, गैंग के लिए मुसीबत बन गई यह गलती
Agra Fake Income Tax officers arrested: यूपी के आगरा में पुलिस ने `स्पेशल 26` (Special 26) स्टाइल में फर्जी रेड (Fake Raid) मारने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसओजी, सर्विलांस और थाना सैंया की संयुक्त पुलिस टीम ने यह बडी कार्रवाई की है.
मनीष कुमार गुप्ता/आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से एक सनसनीखेल मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने 'स्पेशल 26' (Special 26) फिल्म की तरह फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर लोगों के घरों और कार्यालयो में फर्जी रेड (Fake Raid) मारकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग पर्दाफाश किया है. आगरा एसओजी, सर्विलांस और थाना सैंया की संयुक्त पुलिस टीम ने यह बडी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, प्रदेश में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया गैंग
जानकारी के मुाबिक एसओजी और सर्विलांस टीम को फर्जी आयकर विभाग के अधिकारी बनकर छापा मारने की सूचना मिली थी. इसके बाद सैंया थाना पुलिस के साथ मिलकर सैंया चौराहा फ्लाई ओवर के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखी, जिसमें सवार लोग पुलिस को भागने लगे. इस बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस को आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन, फर्जी आईडी कार्ड, आधार कार्ड और डेबिड कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
दिल्ली के रहने वाले हैं आरोपी
बताया जा रहा पकड़े लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. इनमें जितेंद्र कुमार, रितेश कुमार, गुलाब हसन, वसीम, वीरू, गुलफाम अली और सुशील कुमार शामिल हैं. यह लोग फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर ऐसे घरों को निशाना बनाते थे, जहां ब्लैकमनी होती थी. सबसे पहले यह लोग रेड मारने के लिए स्थान चुनते थे उसकी बाद उस स्थान की अच्छी तरह से रेकी करके फर्जी छापेमारी को अंजाम देते थे. इसमें इन लोगों को अच्छे खासे रुपए मिल जाते थे. साथ ही यह लोग रेड मारने के लिए फर्जी आईडी का भी इस्तेमाल करते थे.
शराब पीकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, डीएम ने शिक्षा विभाग को दिया यह निर्देश, देखें Video