Sonbhadra News : कमरा अंदर से बंद, फिर कैसे हुई गला रेतकर व्यापारी की हत्या ? पहेली बनी सनसनीखेज वारदात
सोनभद्र के बभनौली गांव की घटना. बगल वाले कमरे में सो रही पत्नी और बच्चों को भी नहीं चल सका पता.
सोनभद्र : सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव में घर में सो रहे एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गर्दन पर ताबड़तोड़ वार
दरअसल, बभनौली गांव निवासी बृजेश पांडेय अपना व्यापार करते थे. शुक्रवार को वह रोजाना की तरह घर में सो गए. इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. शनिवार सुबह बृजेश पांडेय का शव खून से लथपथ पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए. सूचना पुलिस को दी गई. इस पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ मौके पर पहुंच गए. अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बृजेश की गर्दन पर चाकू से वार किया गया था.
अंदर से बंद था कमरा
पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बृजेश के बगल वाले कमरे में उसकी पत्नी आराधना अपने दो बेटियों और एक बेटे के साथ अलग सो रही थी. बृजेश का कमरा अंदर से बंद था. ऐसे में कोई बाहर से उसकी हत्या कैसे कर सकता है. इतना ही नहीं गले पर चाकू से वार करते समय आवाज भी परिजनों ने नहीं सुनी. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की घटना अभी नहीं पता. हत्या को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, वह आश्चर्य की बात लग रही है.
औरैया में तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ नदी में गिरी, इंजीनियर की मौत
पुलिस की एक टीम गठित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की एक टीम को घटना के खुलासे के लिए लगा दिया गया है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी. वहीं, घटना की सूचना पर सदर विधायक भूपेश चौबे और भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व चेयरमैन विजय जैन भी मौके पर पहुंच गए. विधायक ने जल्द खुलासे की मांग की है.
WATCH: पत्नी ने दारोगा को चौकी में प्रेमिका के साथ पकड़ा, सरेआम उतारा इश्क का भूत