SOVA Virus : सोवा वायरस मोबाइल से बैंक खातों में लगा रहा सेंध, नेटबैंकिंग व बैंकिंग ऐप से उड़ाता है डेटा, जानें कैसे बचें
sova virus : सोवा वायरस आपके मोबाइल में नेटबैंकिंग औऱ बैंकिंग ऐप के जरिये बैंकिंग ऐप का यूजर नेम और पासवर्ड आदि डेटा चुरा लेता है.
SOVA Virus Attack : अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों में हजारों लोगों को शिकार बना सोवा वायरस (SOVA) ने भारत में भी दस्तक दे दी है. यह वायरस इतना खतरनाक है कि आपके नेटबैंकिंग या बैंकिंग ऐप में लॉगइन करते हुए आपकी अहम जानकारी और पासवर्ड चुरा लेता है और फिर बैंक खाते से रकम उड़ा देता है. देश में साइबर सुरक्षा (cyber security agency) को लेकर जिम्मेदारी संभालने वाली एजेंसी सर्ट इन (CERT-In) ने इसको लेकर सभी को चेतावनी जारी कर दी है. नए मोबाइल बैंकिंग ट्रोजन वायरस (new mobile banking 'Trojan' virus) बेहद शातिर तरीके से एंड्रायड फोन (Android phone) में घुसपैठ कर लेता है और इस बग को अनइंस्टाल करना नामुमिकन सा होता है.
ऐसे करता है घुसपैठ( Hacking)
सोवा- नया मोबाइल बैंकिंग वायरल बैंकों, लोन, फाइनेंस के फर्जी ऐप के जरिये मोबाइल में घुस जाता है. ऐसे फर्जी ऐप के लोगो, पहचान हूबहू असली प्ले स्टोर पर मौजूद असली बैंकिंग ऐप जैसा होता है. क्रोम, अमेजन (Amazon), एनएफटी-क्रिप्टो के असली जैसे तमाम फेक ऐप से इसने मोबाइल में सेंध लगाई है और ग्राहकों को दूसरे देशों में नुकसान पहुंचाया है.
जुलाई में पता चला
एजेंसी के मुताबिक, साइबर हमलों (cyber attacks) में माहिर इस वायरस का भारत में पहली बार इसका पता जुलाई में चला. अब तक ये खतरनाक वायरस खुद को 5 बार अपडेट भी कर चुका है. किसी व्यक्ति से लेकर कंपनी का पासवर्ड उड़ाकर (phishing hacking) ये लाखों-करोड़ों की फिरौती मांग सकता है. बैंक ग्राहक (banking customers) इसके निशाने पर हैं.
क्यों है खतरनाक
1.नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग लॉगइन करने के साथ ये यूजर नेम और पासवर्ड चुरा लेता है.
2. सितंबर 2021 में इसने दुनिया में पहला अटैक किया और अब तक एक दर्जन से बड़े ग्राहकों समेत हजारों को करोड़ों डॉलर का चूना लगाया.
3. भारत समेत दुनिया में अब तक 200 से ज्यादा बैंक या वित्तीय संस्थानों के फर्जी ऐप वॉलेट आदि तैयार किए.
क्या सावधानियां बरतें
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ पवन दुग्गल का कहना है कि कुछ सतर्कता के साथ इसे बच सकते हैं
1. अपने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड सारे ऐप अपडेट रखें
2. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से वेरिफाइड बैंकिंग या अन्य ऐप ही डाउनलोड करें
3. किसी लिंक या एसएमएस के जरिये कोई भी ऐप डाउनलोड न करें
4. कंप्यूटर पर तो एंटी वायरस जरूरी ही है, मोबाइल पर भी एंटी वायरस (Antivirus) इस्तेमाल करें तो बेहतर
5. अगर मोबाइल हैकिंग का खतरा हो तो फोन को एक बार रिसेट भी कर सकते हैं
Pawan Singh Ka Gana: पवन सिंह के Pala Satake गाने पर देसी गर्ल ने मचाया धमाल, 'मोनालिसा को दे रही टक्कर'