अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक में जुबानी जंग, यूपी की सियासत में `खैनी-पान` की एंट्री
कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के बयान पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पलटवार. कहा पान-मसाला खाना छोड़ दे तो कन्नौज का विकास हो सकेगा.
अन्नू चौरसिया/इटावा : मैनपुरी और खतौली में जीत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव हमलावर नजर आ रहे हैं. कन्नौज से भाजपा सांसद सांसद सुब्रत पाठक के बयान पर अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि मुंह में खैनी भरने वाले सुब्रत पाठक को खैनी खाना छोड़ देना चाहिए. मुंह में पान भरा होने के कारण लोकसभा में कन्नौज के विकास की बात नहीं कर पाते है. मुंह में इतना मसाला भर लेंगे तो विकास की बात क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि इटावा में सुब्रत की बहुत रिश्तेदारी है, रिश्तेदार भी जानते होंगे सपा ने वहां कितना विकास कराया है.
सुब्रत पाठक के बयान पर तीखा पलटवार
इससे पहले कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि सपा ने प्रचार में नेताजी के नाम पर वोट मांगा गया था. मैनपुरी की जनता ने श्रद्धांजलि के नाम पर सपा को वोट दे दिया. सुब्रत के इसी बयान पर अखिलेश यादव ने तंज कसा है. अखिलेश यादव शुक्रवार को इटावा सफारी भ्रमण पर निकले थे. पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव की पार्टी में वापसी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि शिवपाल यादव को जल्द बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. अखिलेश ने यह भी कहा कि शिवपाल यादव मुझसे बड़े हैं और उनकी जिम्मेदारी भी बड़ी होगी.
इटावा सफारी ने नई पहचान दी
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि इटावा सफारी ने इटावा को एक नई पहचान दी है, इस सफारी पर सरकार का ध्यान रहा तो इसकी पहचान इटावा ही नहीं पूरे प्रदेश में रहेगी. आज समाजवादी लोगों की सरकार नहीं है. ऐसे में इस सफारी पर भेदभाव नहीं करना चाहिए. सरकार को ज्यादा से ज्यादा बजट सफारी को देना चाहिए. प्रदेश और केंद्र की दोनों सरकार को इटावा सफारी पर ध्यान देना चाहिए.
मैनपुरी की जनता को धन्यवाद
मैनपुरी चुनाव में डिंपल यादव की जीत पर अखिलेश यादव ने कहा मैनपुरी की जनता को मैं एक बार फिर से धन्यवाद देता हूं और मैनपुरी के लोगों ने नेताजी को श्रद्धांजलि देने का काम किया है. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में रुपये और शराब बांटने के मामले में कहा कि यहां के कामकाज में पैसा कौन कमा रहा है यह जनता जान रही है.