AMU से मुस्लिम शब्द हटाए जाने की मांग पर नाराज हुए सपा MLA, कहा- दम है तो अलग यूनिवर्सिटी बनाकर दिखाओ
AMU Vivad: समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर रहमान बर्क अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मुस्लिम शब्द हटाए जाने की मांग को लेकर भड़क गए. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से मुस्लिम शब्द हटाए जाने की मांग करने वालों में हिम्मत है तो अपनी कौम के लिए एएमयू की तरह एक अलग यूनिवर्सिटी बनाकर दिखाए.
सुनील सिंह/संभल: यूपी के संभल में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से मुस्लिम शब्द हटाए जाने की मांग सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक जियाउर रहमान बर्क भड़क गए हैं. सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क ने महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद के बयान पर पलटवार करते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में इस्लामिक दीनी तालीम शुरू किए जाने की मांग की.
BHU में दीनी तालीम की मांग
सपा विधायक जिया उर रहमान बर्क ने अपने दादा सपा सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क के अंदाज में भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से केवल अलीगढ़ नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन होता है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस्लामिक पढ़ाई होना कोई गलत नहीं है, लेकिन जिस तरह वहां सनातन धर्म की शिक्षा का कोर्स लागू किया गया है. ठीक उसी तरह बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में भी इस्लामिक दीनी तालीम का कोर्स लागू होना चाहिए. इसमें भेदभाव क्यों किया जा रहा है. सपा विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा सरकार पर दवाब डालकर यह फैसला कराया गया है. हमारी मांग है कि जब एएमयू में सनातन धर्म की शिक्षा का कोर्स लागू हो सकता है तो बीएचयू में भी इस्लामिक दीनी तालीम भी होनी चहिये, जिससे कि लोगों को इस्लाम के बारे में भी जानकारी मिल सके.
महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी के बयान का किया पलटवार
सपा विधायक ने जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी के द्वारा एएमयू का नाम बदलने वाली मांग पर भड़कते हुए कहा कि यह लोग इस तरह की मांग के अलावा और कर भी क्या सकते है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किसी के रहमो करम पर नहीं बनी है, बल्कि एएमयू के संस्थापक ने दिन रात एक करके इस यूनिवर्सिटी को खड़ा किया था. इसलिए जब उन्होंने मेहनत से इसको बनाया है तो किसी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदलने का क्या अधिकार है. अगर हिम्मत है तो अपनी कौम के लिए दूसरी यूनिवर्सिटी बनाकर दे.
UP VIRAL: शादी के बाद पति के लिए नेहा सिंह ने गाया भोजपुरी गाना, बोलीं- 'जईसन चहले रहनी वइसन पियवा मोर बाड़'