अमित त्रिपाठी/महाराजगंज: भारत नेपाल के डंडा हेड बॉर्डर के पास से एसएसबी जवानों इटली के एक नागरिक को गिरफ्तर किया है. इटली का नागरिक अवैध रूप से नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहा था. सुरक्षा एजेंसियों ने जब विदेशी नागरिक की तलाशी ली तो उसके पास से फर्जी वीजा बरामद हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने इटली के नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं दिखा सका आवश्यक प्रमाण पत्र
पुलिस के गिरफ्त में खड़ा व्यक्ति इटली का नागरिक है, जो नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करते समय एसएसबी जवानों ने डंडा हेड से हिरासत में ले लिया. सुरक्षा एजेंसियों ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इटली का रहने वाला है. उसने अपना नाम नेगरी फेड्ररिको बताया और भारत में प्रवेश करने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र नहीं दिखा सका.


पगडंडी के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कर रहा था कोशिश 
पूछताछ में नेगरी फेड्ररिको ने बताया कि 28 फरवरी 2020 में भारत आया हुआ था और उसके पास 27 अगस्त तक का वीजा था, लेकिन इसी बीच वह नेपाल चला गया तभी से वहां पर रह रहा था. अब भारत आने के फिराक में था, लेकिन वीजा अवधि समाप्त होने के चलते उसे अधिकृत रूप से प्रवेश नहीं मिल रहा था, जिसके बाद वह डंडा हेड से पगडंडी के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, जहां पर एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया.वहीं. पुलिस ने पकड़े गए इटली के नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.


WATCH LIVE TV