लखनऊ: कानपुर विकरूकांड में सस्पेंड हुए आईपीएस अफसर अनंत देव को किया गया बहाल
कानपुर विकरूकांड में सस्पेंड हुए आईपीएस अफसर अनंत देव को बहाल कर दिया गया है. एसआईटी जांच के बाद अनंत देव को विकास दुबे वाले विकरू कांड में निलंबित किया गया था, लेकिन अब उन्हें बहाल कर दिया गया है.
लखनऊ: कानपुर विकरूकांड में सस्पेंड हुए आईपीएस अफसर अनंत देव को बहाल कर दिया गया है. एसआईटी जांच के बाद अनंत देव को विकास दुबे वाले विकरू कांड में निलंबित किया गया था, लेकिन अब उन्हें बहाल कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ 31 मार्च को गाजियाबाद के एसएसपी रहे पवन कुमार को अनीता और लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था. उन्हें भी बहाल कर दिया गया है. हालांकि दोनों ही अफसरों को कोई तैनाती नहीं दी गई है. इन दोनों अधिकारियों की तैनाती पर फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ लेंगे.
अनंत देव लंबे समय तक कानपुर नगर के एसएसपी थे. डीआईजी बनने के बाद उन्हें कानपुर नगर से हटाकर एसटीएफ में तैनाती दी गई थी, लेकिन अनंत देव के हटने के कुछ ही दिन बाद कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बदमाश विकास दुबे और उसके गुर्गों ने दबिश देने गए पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था, जिसमें 8 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद आरोप अनंत देव पर लगे जिसके बाद उन्हें पीएसी सेक्टर मुरादाबाद स्थानांतरित कर दिया गया. बिकरू कांड की जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अनंत देव को 12 नवंबर 2020 को निलंबित कर दिया गया था. अब लगभग दो वर्ष बाद उनकी बहाली की गई है.
गाजियाबाद से काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित किए गए पवन कुमार को भी बहाल कर दिया गया है. पवन को उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के फौरन बाद 31 मार्च 2022 को निलंबित कर दिया गया था. छह माह बाद उन्हें भी बहाल कर दिया गया है.
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के "लाल घाघर" गाने का CUTE गर्ल पर चढ़ा ऐसा खुमार, डांस का दीवाना हुआ इंटरनेट!