अयोध्या : अयोध्या में दीपोत्सव को दुनिया देख रही है. हर साल यहां दीपोत्सव का रिकॉर्ड बन रहा है. जल्द ही रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो या अवधपुरी का सर्वांगीण विकास प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सरकारी योजनाओं पर नजर रख रहे हैं. इस बीच अयोध्या के ऐतिहासिक अशर्फी भवन के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्रीधराचार्य महाराज के मुताबिक ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मठता के साथ वेद, सनातन धर्म, गौमाता व भारतीय संस्कृति के प्रति उदार भाव रखते हैं, उनकी निष्ठा के कारण ही श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी गति से पूरा हो रहा है.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी फैली रहती थी अराजकता, आज बुलडोजर देता है जवाब 
उन्होंने कहा '' ये वही उत्तर प्रदेश है जहां कभी अराजकता फैली रहती थी. यूपी को एक विकृत प्रदेश के रूप मे जाना जाता था. आज उसी उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अपने नेतृत्व क्षमता से अराजकतावादियों और आतताइयों को बुल्डोजर से जवाब दे रहा है.'' स्वामी श्रीधराचार्य महाराज ने कहा कि ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे इस अयोध्या में अप्रतिम विकास कार्य हो रहा है. ऐसी अद्भुत अयोध्या का नवनिर्माण हो रहा है, जिससे आने वाले एक हजार वर्षो तक इस पावन नगरी का वैभव अक्षुण्ण रहेगा.'' 


यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के कपाट दिवाली बाद इस तारीख से बंद, 11 नवंबर को बंद होंगे भकुंट भैरवनाथ के द्वार


पहले अयोध्या का नाम लेने से भी बचते थे राजनेता
उन्होंने कहा ''इसी अयोध्या में पहले राजनेता आने से कतराते थे. यहां तक कि इसका नाम लेने से भी बचते थे. आज इस पावन नगरी मे योगी आदित्यनाथ ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो हर महीने दो से तीन बार यहां आकर विकास कार्यों का जायजा लेते हैं. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सशक्त नेतृत्व मे ना सिर्फ सुरक्षित है, बल्कि योगी मॉडल ही सनातन धर्म की रक्षा का एकमात्र उपाय और विकास की गारंटी भी है.यही रामराज्य की परिकल्पना है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में अयोध्या (Ayodhya) में सभी संतों को अनुभव हो रहा है.''


Watch: पीएम मोदी के इस नारे के साथ सीमा हैदर ने दी धनतेरस की बधाई, देखें वीडियो में क्या कहा