स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला हमला, कहा- सपा एक दल नहीं, बल्कि जातिवादी ऑर्गनाइजेशन है
उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. मतदान के बीच जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान सामने आया है.
नीना जैन/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. मतदान के बीच जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान सामने आया है. स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव क्या कहते हैं, क्या नहीं करते क्या सुनते हैं ज्यादा सुनने की जरूरत नहीं है.
समाजवादी पार्टी पर बोला हमला?
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सपा कोई दल नहीं है. एक जातिवादी आर्गेनाइजेशन है. कभी भी उस पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता अखिलेश का स्थान नहीं ले सकता. जातिवाद, क्षेत्रवाद और व्यक्तिवाद आजमगढ़ में भेजना हुआ तो उन्हें यादव कोई नहीं मिला. आजमगढ़ में भेजे तो अपने खानदान के ही आदमी को भेजें और अखिलेश के बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
सहारनपुर के मल्हीपुर रोड पर एक कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके जीवन ने जुड़े संस्मरणों सामने रखे. उन्होंने कहा कि मुखर्जी का सपना ''एक राष्ट्र, एक विधान'' था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह पूरा करने में जुटे हैं. करीब सात दशक बाद कश्मीर समस्या का समाधान करके स्व.मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है. स्वतंत्रदेव ने धारा 370 व 35 ए की समाप्ति को प्रत्येक भारतीय का स्वप्न साकार होना बताया.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज बलिदान दिवस है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेई जी का जो सपना देखा था, आज इस सपनों को जो भी सकार कर रहा है वह मोदी जी हैं .आज 370 कश्मीर से एक झटके में हटाकर कश्मीर में वंचित दलित सभी को केंद्र सरकार के संपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
WATCH LIVE TV