IND vs SA 2022: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन शुरुआत की है. इंडिया, टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) 30 अक्टूबर यानी आज Perth में खेलेगी. भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे से मैच है. इसके लिए टॉस शाम 4 बजे होगा. टीम इंडिया की कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के कंधों पर है. वहीं, विपक्षी साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा हैं. गुरुवार को भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले मेलबर्न में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान (PAKISTAN)  को हराया था. फिलहाल, टीम इंडिया 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ ग्रुप-2 में टॉप पर है. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीक टीम ने गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. हालांकि, साउथ अफ्रीका पहला मैच जिम्बाब्वे के साथ था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच धुल गया था. इस तरह 2 मैचों में 3 प्वॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ग्रुप-2 में टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर है.


भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा मैच
रविवार को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा. T20 वर्ल्ड कप 2022 का यह 30वां मैच होगा, जबकि भारतीय टीम पर्थ में अपना पहला मैच खेलेगी. 


जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के 3-3 प्वॉइंट्स
अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराने में कामयाब रहती है तो टीम इंडिया ग्रुप-2 में टॉप पर बनी रहेगी, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम अगर जीतती है तो वह पहले नंबर पर आ जाएगी. फिलहाल, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के 3-3 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका भारतीय टीम के बाद दूसरे नंबर पर हैं.


 डिज्नी प्लस और स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख सकेंगे  LIVE
भारत में टी20 मैच का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर ही किया जाएगा. स्टार के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषा में मैच का प्रसारण होगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार (disney plus hotstar) पर भारत-साउथ अफ्रीका मैच का Live स्ट्रीमिंग किया जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंचना चाहेगी.



दोनों टीमें इस प्रकार हैं 
भारत (INDIA)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,  दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल,  रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुडा, अक्षर पटेल,.


दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA)
टेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हैंड्रिक्स, केशव महाराज,हेनरिच क्लासेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी,  वेन पार्नेल, मार्को यानेसन,एनरिच नॉर्किया, कैगिसो रबाडा, राइली रुसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 30 अक्टूबर के बड़े समाचार